ये है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग वाला मंदिर, द्वापर युग में बना
utility-news Nov 06 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग वाला मंदिर कहां?
क्या आप जानते हैं कि एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग वाला मंदिर भारत में स्थित है? जानिए महाभैरव मंदिर की अनोखी और ऐतिहासिक कहानी।
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुई थी मंदिर की स्थापना?
महाभैरव मंदिर की स्थापना द्वापर युग में बाण राजा ने असम के तेजपुर में की थी। इसे शिव की पूजा का एक अद्वितीय केंद्र माना जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग
महाभैरव मंदिर में स्थित शिवलिंग को लेकर मान्यता है कि यह स्वयं प्रकट हुआ था। इसे 'स्वयंभू' शिवलिंग कहा जाता है, जो चमत्कारी और रहस्यमय है।
Image credits: Social Media
Hindi
मंदिर का पुनर्निर्माण कब हुआ?
समय के साथ मंदिर का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया था। बाद में अहोम राजाओं ने इसे पुनः निर्मित कर मंदिर की महिमा को फिर से स्थापित किया।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है शिवलिंग की विशेषता?
इस शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ता रहता है, जो इसे और भी अद्वितीय बनाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह शिवलिंग मानव प्रयास से नहीं, बल्कि स्वाभाविक रूप से बढ़ता है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
महाभैरव मंदिर में प्रतिदिन 5,000 से 7,000 भक्त आते हैं, जबकि सावन महीने में भक्तों की संख्या लाखों तक पहुँच जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सावन में विशेष पूजा
सावन के महीने में यहाँ विशेष पूजा-पाठ और रुद्राभिषेक होते हैं। भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, और बेलपत्र अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।