कनाडा में हिंदू आबादी ज्यादा या सिख? जानें अमेजिंग फैक्ट्स
utility-news Nov 05 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Getty
Hindi
कनाडा की कुल जनसंख्या कितनी?
कनाडा की कुल जनसंख्या लगभग 3.7 करोड़ है।
Image credits: Getty
Hindi
कनाडा में कितने भारतीय मूल के लोग?
इसमें से करीब 16 लाख लोग भारतीय मूल के हैं, जो कुल आबादी का 4% है।
Image credits: social media
Hindi
कनाडा में सिखों की जनसंख्या कितनी?
कनाडा में सिखों की पॉपुलेशन 7,70,000 के करीब है।
Image credits: social media
Hindi
20 साल में कनाडा में सिखों की आबादी हुई दोगनुी
कनाडा में पिछले 20 वर्षों में सिखों की आबादी दोगुनी हुई है। ज्यादातर हॉयर एजूकेशन और जॉब की तलाश में पंजाब से जाकर बस गए। पंजाब के बाद कनाडा में सबसे ज्यादा सिख।
Image credits: social media
Hindi
कनाडा में हिन्दुओं की जनसंख्या कितनी?
हिन्दू आबादी 8 लाख 28 हजार है, जो कुल जनसंख्या का 2.3% है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनाडा में किसका दबदबा?
कनाडा में सिख तेजी से बढ़ती जनसंख्या वाले समूहों में शामिल हैं, खासकर ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया, और अल्बर्टा में।