क्या आप जानते हैं? इस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा चावल

Utility News

क्या आप जानते हैं? इस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा चावल

Image credits: Getty
<p>अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे बड़ा चावल खाने वाला देश कौन सा है, तो क्या आप सही उत्तर देंगे? आमतौर पर लोग भारत कहते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है।<br />
 </p>

चावल खाने का सबसे बड़ा प्रेमी कौन सा देश?

अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे बड़ा चावल खाने वाला देश कौन सा है, तो क्या आप सही उत्तर देंगे? आमतौर पर लोग भारत कहते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है।
 

Image credits: Getty
<p>भारत में यूपी-बिहार जैसे राज्यों में चावल काफी लोकप्रिय है, लेकिन सबसे ज्यादा चावल खाने के मामले में भारत पहले स्थान पर नहीं है</p>

भारत नहीं है नंबर 1

भारत में यूपी-बिहार जैसे राज्यों में चावल काफी लोकप्रिय है, लेकिन सबसे ज्यादा चावल खाने के मामले में भारत पहले स्थान पर नहीं है

Image credits: Getty
<p>दुनिया में सबसे ज्यादा चावल खाने वाला देश है चीन। यहां विश्व का लगभग 30% चावल का उत्पादन होता है।  </p>

चावल का असली प्रेमी देश कौन?

दुनिया में सबसे ज्यादा चावल खाने वाला देश है चीन। यहां विश्व का लगभग 30% चावल का उत्पादन होता है।  

Image credits: Getty

दूसरे नंबर पर कौन?

चीन के बाद भारत का नंबर आता है, जो दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा चावल खाने वाला देश है।

Image credits: Getty

टॉप 3 देशों में तीसरे स्थान पर

चावल खाने के मामले में तीसरे नंबर पर इंडोनेशिया है। यहां भी चावल की खपत बहुत अधिक है।

Image credits: Getty

और कौन से देश हैं आगे?

बांग्लादेश, वियतनाम, फिलीपींस, और थाईलैंड भी चावल खाने में शीर्ष देशों में शामिल हैं।

Image credits: Getty

ये है दुनिया का सबसे रहस्यमय देश, खूबसूरत बहुत पर टूरिस्ट नहीं

क्या आप जानते हैं दुनिया का वो देश जहां नहीं है एक भी भारतीय

ये है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग वाला मंदिर, द्वापर युग में बना

भारत के इस राज्य में होती है नेचुरल फॉर्मिंग, कीटनाशकों का यूज नहीं