नए टायर पर छोटे-छोटे कांटे क्यों होते हैं? जानिए असली वजह
Hindi

नए टायर पर छोटे-छोटे कांटे क्यों होते हैं? जानिए असली वजह

टायरों पर छोटे-छोटे स्पाइक्स का क्या काम?
Hindi

टायरों पर छोटे-छोटे स्पाइक्स का क्या काम?

क्या आपने देखा है कि नए टायरों पर छोटे-छोटे स्पाइक्स जैसा कुछ दिखाई देता है? ये आखिर क्यों होते हैं और क्या इसका कोई फायदा है?

Image credits: Shutterstock
रबर के ये स्पाइक्स अपने आप बनते हैं
Hindi

रबर के ये स्पाइक्स अपने आप बनते हैं

जब टायर बनता है, तो इन स्पाइक्स का निर्माण, प्रॉसेस के दौरान अपने आप हो जाता है। इन्हें अलग से नहीं लगाया जाता है।

Image credits: Social Media
हवा के बुलबुलों की वजह से बनते हैं स्पाइक्स
Hindi

हवा के बुलबुलों की वजह से बनते हैं स्पाइक्स

तरल रबर को सांचे में डालकर और दबाव से फैलाया जाता है। इस दौरान हवा के छोटे बुलबुले निकलने के कारण ये स्पाइक्स बनते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्पाइक्स का क्या मतलब है?

ये स्पाइक्स इस बात का संकेत हैं कि टायर बिल्कुल नया है। इनका होना टायर की क्वालिटी या परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं करता।
 

Image credits: Social Media
Hindi

क्या काट सकते हैं ये स्पाइक्स?

टायर लगाते समय इन स्पाइक्स को काटने की जरूरत नहीं होती। कुछ समय बाद ये खुद ही घिसकर खत्म हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या स्पाइक्स माइलेज या परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं?

ये सिर्फ एक मिथक है। टायरों के स्पाइक्स का कार की परफॉर्मेंस या माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता।

Image credits: Social Media
Hindi

समय के साथ गायब हो जाते हैं स्पाइक्स

स्पाइक्स का असल में टायर की मजबूती या परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है। ये सिर्फ निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो समय के साथ अपने आप गायब हो जाते हैं।

Image credits: Social Media

क्या आप जानते हैं? इस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा चावल

ये है दुनिया का सबसे रहस्यमय देश, खूबसूरत बहुत पर टूरिस्ट नहीं

क्या आप जानते हैं दुनिया का वो देश जहां नहीं है एक भी भारतीय

ये है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग वाला मंदिर, द्वापर युग में बना