Utility News
क्या आपने देखा है कि नए टायरों पर छोटे-छोटे स्पाइक्स जैसा कुछ दिखाई देता है? ये आखिर क्यों होते हैं और क्या इसका कोई फायदा है?
जब टायर बनता है, तो इन स्पाइक्स का निर्माण, प्रॉसेस के दौरान अपने आप हो जाता है। इन्हें अलग से नहीं लगाया जाता है।
तरल रबर को सांचे में डालकर और दबाव से फैलाया जाता है। इस दौरान हवा के छोटे बुलबुले निकलने के कारण ये स्पाइक्स बनते हैं।
ये स्पाइक्स इस बात का संकेत हैं कि टायर बिल्कुल नया है। इनका होना टायर की क्वालिटी या परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं करता।
टायर लगाते समय इन स्पाइक्स को काटने की जरूरत नहीं होती। कुछ समय बाद ये खुद ही घिसकर खत्म हो जाते हैं।
ये सिर्फ एक मिथक है। टायरों के स्पाइक्स का कार की परफॉर्मेंस या माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता।
स्पाइक्स का असल में टायर की मजबूती या परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है। ये सिर्फ निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो समय के साथ अपने आप गायब हो जाते हैं।