Utility News

अब ATM से निकालिए PF की रकम, जानें कब से शुरू हो रही ये फेसिलिटी?

Image credits: Freepik

EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

अब पीएफ खाताधारकों को मिलेगी खास सुविधा। जल्द ही आप अपने पीएफ की रकम एटीएम से निकाल सकेंगे।

Image credits: Freepik

श्रम सचिव ने दी जानकारी

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा की कि जनवरी 2025 से EPFO में IT 2.1 वर्जन लागू होगा। यह सुविधा "ईज ऑफ लिविंग" को बढ़ाने के लिए लाई जा रही है।

Image credits: Social media

कौन निकाल सकेगा पीएफ का पैसा?

इस सुविधा के तहत, वह पैसा निकलेगा जो कर्मचारियों ने क्लेम के जरिए मांगा है। कर्मचारी उमंग ऐप या EPFO वेबसाइट से क्लेम सबमिट कर सकते हैं।
 

Image credits: Social media

गिग वर्कर्स के लिए खास योजनाएं

गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के फायदे जैसे मेडिकल कवरेज, पीएफ और आर्थिक मदद दी जाएगी।

Image credits: Social media

बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट

2017 में बेरोजगारी दर 6% थी, जो अब घटकर 3.2% रह गई है। वर्कफोर्स लगातार बढ़ रही है।

Image credits: Social media

नया साल, नई सुविधा

जनवरी 2025 से एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा लागू होगी। EPFO का IT इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम जितना मजबूत बनाया जा रहा है।
 

Image credits: iSTOCK

शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट कितनी? जानिए

सीरिया: खतरनाक देशों की सूची में कौन-सा नंबर?

MahaKumbh 2025: करोड़ो लोगों की ऐसे सटीक काउंटिंग, बनेगा महारिकॉर्ड

कौन थे एसएम कृष्णा? जिनके अंतिम संस्कार पर कर्नाटक में हॉलीडे