Utility News
अब पीएफ खाताधारकों को मिलेगी खास सुविधा। जल्द ही आप अपने पीएफ की रकम एटीएम से निकाल सकेंगे।
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा की कि जनवरी 2025 से EPFO में IT 2.1 वर्जन लागू होगा। यह सुविधा "ईज ऑफ लिविंग" को बढ़ाने के लिए लाई जा रही है।
इस सुविधा के तहत, वह पैसा निकलेगा जो कर्मचारियों ने क्लेम के जरिए मांगा है। कर्मचारी उमंग ऐप या EPFO वेबसाइट से क्लेम सबमिट कर सकते हैं।
गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के फायदे जैसे मेडिकल कवरेज, पीएफ और आर्थिक मदद दी जाएगी।
2017 में बेरोजगारी दर 6% थी, जो अब घटकर 3.2% रह गई है। वर्कफोर्स लगातार बढ़ रही है।
जनवरी 2025 से एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा लागू होगी। EPFO का IT इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम जितना मजबूत बनाया जा रहा है।