Utility News
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में, 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज देने का निर्णय लिया गया।
अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इस योजना का उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है।
एबी-पीएमजेएवाई पहले से ही 55 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है।
यह योजना दूसरे और तीसरे लेवल के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद करती है।