Bank Holiday: आने वाले 4 दिनों में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक-RBI लिस्ट
Hindi

Bank Holiday: आने वाले 4 दिनों में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक-RBI लिस्ट

बैंक में फिजिकल कार्य रहेंगे बंद
Hindi

बैंक में फिजिकल कार्य रहेंगे बंद

Bank Holidays May 2024: 20 से 26 मई  2024 वाले हफ्ते में बैंक 3 दिन 23, 25 और 26 मई को बंद रहेंगे। जाहिर सी बात है इन दिनों फिजिकल बैंकिंग कार्य बंद रहेंगे।

Image credits: FREEPIK
ऑनलाइन बैंकिंग के कार्य रहेंगे चालू
Hindi

ऑनलाइन बैंकिंग के कार्य रहेंगे चालू

इस हफ्ते बैंकों में तीन दिन छुट्टी रहेगी। हालांकि इस दौरान आप अपने बैंक से जुड़े काम डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK
23 मई को 18 राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
Hindi

23 मई को 18 राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

23 मई 2024 दिन गुरूवार को गुरु पूर्णिमा है। इसलिए देश में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि सभी राज्यों में बैंक नहीं बंद होंगे। RBI के लिस्ट के अनुसार 18 राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

बुद्ध पूर्णिमा पर इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली, MP, UP, चंडीगढ़, उत्तराखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, बंगाल, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,लद्दाख, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

25 मई: नजरुल जयंती(चौथा शनिवार)

25 मई को चौथा शनिवार/ नजरूल जयंती/ लोकसभा के छठवें चरण की वोटिंग होनी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

26 मई: रविवार

रविवार को बैंकों में सामूहिक अवकाश रहेगा। 

 

Image credits: FREEPIK

Gold Rate Today: लुड़क गए सोने-चांदी के दाम, जाने क्या है ताजा भाव?

किसी की मृत्यु होने पर उसके Aadhaar Card काे कैसे कराएं बंद?

Heat wave: भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें?

क्या आपका तरबूज खाने के लिए सुरक्षित है? जानने के लिए अपनाएं ये ट्रिक