ब्रुनेई सुल्तान का 7000 गाड़ियों का कलेक्शन: जानें कौन-कौन सी?
Hindi

ब्रुनेई सुल्तान का 7000 गाड़ियों का कलेक्शन: जानें कौन-कौन सी?

प्रधानमंत्री मोदी का ब्रुनेई दौरा
Hindi

प्रधानमंत्री मोदी का ब्रुनेई दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्रुनेई पहुंचे हैं, जहां सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
 

Image credits: Getty
राजनयिक संबंधों के 40 साल
Hindi

राजनयिक संबंधों के 40 साल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूँ, और हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।"

Image credits: Our own
कौन हैं सुल्तान हसनल बोल्किया?
Hindi

कौन हैं सुल्तान हसनल बोल्किया?

सुल्तान हसनल बोल्किया ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले दूसरे सम्राट हैं। उनका राज्याभिषेक 1 अगस्त, 1968 को हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

सुल्तान हसनल बोल्किया नेटवर्थ?

सुल्तान हसनल बोल्किया की कुल संपत्ति 30 बिलियन डॉलर आंकी जाती है। वह अपने विशाल कार संग्रह के लिए मशहूर हैं, जिसमें दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी कारें शामिल हैं।
 

Image credits: wikepedia
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन

सुल्तान के पास लगभग 7,000 कारें हैं, जिनकी कीमत 5 बिलियन डॉलर से अधिक है। उनके पास 600 रोल्स-रॉयस कारें हैं, जो एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Image credits: wiki
Hindi

450 फेरारी और 380 बेंटले

सुल्तान के कार संग्रह में 450 फेरारी और 380 बेंटले भी शामिल हैं, साथ ही पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां भी हैं।

Image credits: wiki
Hindi

गोल्ड-कोटेड रोल्स-रॉयस

2007 में अपनी बेटी की शादी के लिए, सुल्तान ने एक कस्टम गोल्ड-कोटेड रोल्स-रॉयस खरीदी थी, जो उनके संग्रह की सबसे अनोखी कारों में से एक है।

Image credits: Instagram

इस्लामिक देश ब्रुनेई: 10 अमेजिंग फैक्ट्स, कौन दुनिया का दूसरा...किंग?

गजब है ये सरकारी स्कीम, 55 रुपये निवेश पर हर महीने मिलेगी 3000 पेंशन

बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! HLL लाइफकेयर में 1121 पोस्ट की वैकेंसी

जानिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा, सिर्फ एक परंपरा या कुछ और