यूनियन बजट 2024:बिहार पर मेहरबान सरकार,एक्सप्रेस वे से लेकर बड़े ऐलान
utility-news Jul 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:X
Hindi
निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट (Union Budget 2024) पेश कर दिया है। जहां बिहार पर मोदी सरकार मेहरान दिखी और राज्यो को करोड़ों की सौगात दी गई है।
Image credits: X
Hindi
बिहार में बनेंगे नये एक्सप्रेस वे
बजट 2024 में ऐलान किया गया है, बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे के साथ बोधगया,वैशाली, दरभंगा बक्सर के पास गंगा के ऊपर टू लेन हाइवे का निर्माण होगा।
Image credits: X
Hindi
गया बनेगी इंडस्ट्रियल हब
यूनियन बजट 2024 में बिहार में आवागमन को बेहतर करने के लिए एयरोपोर्ट्स का निर्माण, मेडिकल कॉलेज की संख्या में बढ़ोत्तरी,इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया गया है।
Image credits: X
Hindi
21,400 करोड़ का पॉवर प्रोजेक्ट
वहीं बिहार में 21,400 करोड़ की लागत से पावर प्रोजेक्ट लगाये जाएंगे। जहां पीरपैंटी में 2400 किलोवॉट की क्षमता के पावर फ्लान्ट का निर्माण होगा।
Image credits: X
Hindi
बिहार में निवेश के लिए अतिरिक्त धन
बिहार के विकास और राज्य में कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए अलग से राशि दी जाएगी। इसके साथ ही मल्टी इन्वेस्टमेंट बैंक के जरिए बिहार को सहायता भी दिलाई जाएगी।
Image credits: X
Hindi
सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़
बजट 2024 में बिहार की बहार आ गई है। जहां केंद्र सरकार ने बिहार में सड़क परियाजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ देने का प्रस्ताव रखा है।
Image credits: X
Hindi
बिहार के मंदिरों का विकास
यूनियन बजट 2024 में ऐलान किया गया है कि वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर गया, महाबोधि टेंपल,बोधगया, विष्णिवाद का टेंपल का विकास होगा जिससे राजगारी बढ़ेगा।
Image credits: X
Hindi
बाढ़ से निपटने के लिए ऐलान
नेपाल से आया पानी हर बिहार में बाढ़ का कारण बनता है। जिसे देखते हुए बजट 2024 में ऐलान किया गया है कि मोदी सरकार में बिहरा बाढ़ रोकने के लिए नेपाल संग मिलकर काम करेगी।