Utility News
वृंदावन वाले राधारानी के अनन्य भक्त स्वामी प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग में कड़वे सत्य के साथ उत्तर के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के लाखों फाॅलोवर हैं।
स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर स्वामी प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक भक्त महाराज जी से पूछ रहा है कि जो भंडारा रास्ते या कोई तीर्थ स्थल पर होता है, उसे खाना चाहिए या नहीं खाना चाहिए? स्वामी जी का जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। यदि बिना मेहनत किए आप किसी से धन या खाना ले रहे हो, तो उसका धार्मिक लाभ दानदाता को मिलेगा और आपका पूण्यक्षय होगा।
स्वामी प्रेमानंद ने सत्संग में भंडारा न खाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बिना मेहनत का खाना खाने से पूण्यक्षय होता है और भंडारा गरीबों के लिए होता है, न कि समर्थ लोगों के लिए।
स्वामी प्रेमानंद ने भंडारा खाने के लिए गृहस्थ आश्रम के लोगों को खासतौर से सचेत किया। कहा कि जो भंडारे होते हैं वो उन लोगों के लिए होते हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं।
स्वामी प्रेमानंद ने कहा कि अगर आपको कहीं दबाव में भंडारा या फ्री का खाना प्रेशर में खा ही रहें हैं तो उसके निमित्त थोड़ा बहुत धन जरूर दान करें, मतलब उस कार्य में सहयोग जरूर करें।
स्वामी प्रेमानंद ने कहा कि अपने घर में बनी रोटी नमक के साथ खा लेना, व्रत कर लेना, लेकिन भंडारा नहीं खाना। यहां तक कि प्रसाद के नाम पर बंटने वाले हलुआ और दूध से भी परहेज करें।
महाराज ने बताया कि प्रसाद भी इसलिए नहीं लेना चाहिए क्योंकि आप विरक्त नहीं है। इसलिए खाने की जरूरत नहीं है। साथ ही ये सोचना चाहिए कि हम भी 5 किलो का ही सही हलुआ जरूर बाटेंगे।