काम के जवाबःक्यों नहीं खाना चाहिए भंडारा, स्वामी प्रेमानंद ने बताई वजह
Hindi

काम के जवाबःक्यों नहीं खाना चाहिए भंडारा, स्वामी प्रेमानंद ने बताई वजह

तीखे जवाब के लिए जाने जाते हैं स्वामी प्रेमानंद
Hindi

तीखे जवाब के लिए जाने जाते हैं स्वामी प्रेमानंद

वृंदावन वाले राधारानी के अनन्य भक्त स्वामी प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग में कड़वे सत्य के साथ उत्तर के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के लाखों फाॅलोवर हैं।

Image credits: Facebook
स्वामी प्रेमानंद का वायरल हो रहा वीडियो
Hindi

स्वामी प्रेमानंद का वायरल हो रहा वीडियो

स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर स्वामी प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

Image credits: Facebook
भक्त ने पूछा भंडारे में खाना खा सकते हैं कि नहीं?
Hindi

भक्त ने पूछा भंडारे में खाना खा सकते हैं कि नहीं?

वायरल वीडियो में एक भक्त महाराज जी से पूछ रहा है कि जो भंडारा रास्ते या कोई तीर्थ स्थल पर होता है, उसे खाना चाहिए या नहीं खाना चाहिए? स्वामी जी का जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।

 

Image credits: Facebook
Hindi

स्वामी प्रेमानंद ने कहा नहीं खाना चाहिए भंडारा

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। यदि बिना मेहनत किए आप किसी से धन या खाना ले रहे हो, तो उसका धार्मिक लाभ दानदाता को मिलेगा और आपका पूण्यक्षय होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

भंडारा क्यो नहीं खाना चाहिए का भी दिया जवाब

स्वामी प्रेमानंद ने सत्संग में भंडारा न खाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बिना मेहनत का खाना खाने से पूण्यक्षय होता है और भंडारा गरीबों के लिए होता है, न कि समर्थ लोगों के लिए।

Image credits: Facebook
Hindi

गृहस्थ आश्रम के लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी

स्वामी प्रेमानंद ने भंडारा खाने के लिए गृहस्थ आश्रम के लोगों को खासतौर से सचेत किया। कहा कि जो भंडारे होते हैं वो उन लोगों के लिए होते हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मजबूरी में अगर भंडारा खाना ही पड़े तो जरूर करें ये काम

स्वामी प्रेमानंद ने कहा कि अगर आपको कहीं दबाव में भंडारा या फ्री का खाना प्रेशर में खा ही रहें हैं तो उसके निमित्त थोड़ा बहुत धन जरूर दान करें, मतलब उस कार्य में  सहयोग जरूर करें।

Image credits: Facebook
Hindi

भंडारे के पूड़ी साग के बजाए घर की नमक रोटी खाना ज्यादा सही

स्वामी प्रेमानंद ने  कहा कि अपने घर में बनी रोटी नमक के साथ खा लेना, व्रत कर लेना, लेकिन भंडारा नहीं  खाना। यहां तक कि प्रसाद के नाम पर बंटने वाले हलुआ और दूध से भी परहेज करें।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रसाद खाने के बजाए बांटने की बनाए योजना

महाराज ने बताया कि प्रसाद भी इसलिए नहीं लेना चाहिए क्योंकि आप विरक्त नहीं है। इसलिए खाने की जरूरत नहीं है। साथ ही ये सोचना चाहिए कि हम भी 5 किलो का ही सही हलुआ जरूर बाटेंगे। 

 

Image credits: Facebook

Amazon Prime सेल में LG, Haier की वॉशिंग मशीन पर 33% से ज्यादा की छूट

फास्टैग नहीं है...? डबल पेमेंट के लिए रहिए तैयार- NHAI की नई गाईडलाइन

सोने के रेट्स में 2% से अधिक की गिरावट, जानिए क्यों?

अगर आपके पास है इस कंपनी का सिम तो अब नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, चेक