मिडिल क्लास के लिए क्या होगा Tax रिलीफ, जानें मोदी सरकार की प्लानिंग
Image credits: FREEPIK
मिडिल क्लास को रिलीफ की ज्यादा उम्मीद
मोदी 3.0 गर्वनमेंट का पहला बजट जुलाई 2024 में पेश होने वाला है। इस बजट में टैक्स पेयरों को मोदी गर्वनमेंट राहत देने पर काम कर रही है। इसमें मिडिल क्लास को राहत मिलने की उम्मीद है।
Image credits: FREEPIK
सेलरीड क्लास को भी है बड़ी उम्मीद
फाईनेंसियल ईयर 2025 का पूर्ण बजट अगले महीने पेश किया जाना है, इसलिए महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीदें अधिक हैं। सेलरीड क्लास भी राहत की उम्मीद कर रहा है।
Image credits: FREEPIK
सेलरीड क्लास की क्या है चाहत?
पीएम मोदी ने जो संकेत दिया है कि नवनिर्वाचित सरकार को मिडिल क्लास की चिंता है और वह कुछ राहत देगी, उससे इस उम्मीद को बल मिला है।
Image credits: FREEPIK
रिपोर्ट में क्या है?
ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी 3.0 इनकम टैक्स पेयर्स को कर राहत देने पर काम कर रहा है और मध्यम वर्ग ऐसा है जिसे टैक्स रिलीफ से राहत मिल सकती है।
Image credits: FREEPIK
मौजूदा इनकम टैक्स सिस्टम में बदलाव पर मंथन
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार मौजूदा इनकम टैक्स सिस्टम में बदलाव पर विचार कर रही है, खासकर कम इनकम क्लास वालों के लिए।
Image credits: FREEPIK
सरकार टैक्स रिलीफ प्रपोजल पर क्यों काम कर रही है?
विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि इस बजट में घोषणा खर्च योग्य इनकम में ग्रोथ के कारण कल्याणकारी खर्च बढ़ाने के बजाय कम इनकम वालों के लिए टैक्स कम किया जा सकता है।
Image credits: FREEPIK
वर्तमान टैक्स रेट
वर्तमान में टैक्स रेट 3 लाख रुपये से शुरू होने वाली इनकम के लिए 5 प्रतिशत से शुरू होता है और 15 लाख रुपये और उससे अधिक की इनकम के लिए 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।