Utility News
18 जून तो शाम 4 बजे पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 28 फरवरी को दूसरी 16वी किस्त जारी हुई थी।
पीएम मोदी DBT के जरिए सीधे 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। 2019 में शुरू हुई इस योजना की 16 किश्ते अभी तक भेजी जा चुकी हैं।
योजना के तहत 3 किश्तो में किसानों को 6 हजार रुपए दिये जाते हैं। वहीं इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए EKYC को अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए KYC जरूर करवाएं।
अगर आप भी योजना का लाभ उठा रहे हैं और 17वीं किश्त का स्टेटस पता करना चाहते हैं तो ईजी स्टेप्स फॉलो कर ये भी जान सकते हैं।
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं। इसके बाद सामने Know Your Status का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें।
अब कैप्चा कोड भरने के बाद मांगी गई सारी डिटेल्स को सावधानी से भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। अब यहां से आपको स्क्रीन स्टेटस शो हो जाएगा।
वहीं अगर खाते में 17वीं किश्त नहीं आई है तो pmkisan-ict@gov.in की हेल्प डेस्क पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। यहां पर,आधार नंबर,बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कराना होग।
इसके बाद सामने क्वेरी फॉर्म खुलेगा। जहां अकाउंट नंबर,पेमेंट, आधार से जुड़े ऑप्शन मिलेंगे। आप यहां परेशानी के अनुसार विकल्प चुन विवरण लिखें और सबमिट कर दें।
अगर ऑनलाइन शिकायत नहीं कर पा रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109, 011-24300606 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं।