हवा में उड़ता राजमहल, 250 कारें,ऐसी लाइफ जीता है भगौड़ा विजय माल्या
Hindi

हवा में उड़ता राजमहल, 250 कारें,ऐसी लाइफ जीता है भगौड़ा विजय माल्या

विजय माल्या की लग्जरी लाइफ
Hindi

विजय माल्या की लग्जरी लाइफ

किंगफिशर-IPL टीम आरसीबी का मालिक विजय माल्या को भारत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। इस पर देश की बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। पर वह विदेश में लग्जरी लाइफ जी रहा है। 

Image credits: Pinterest
बैंगलुरू में स्थित माल्या का घर
Hindi

बैंगलुरू में स्थित माल्या का घर

विदेशों में विजय माल्या अपार्टमेंट में रहने को मजबूर है तो बैंगलुरू में उसका हवा में स्थित महलनुमा घर खड़ा है। जो लग्जरी सुख-सुविधाओं से लैस है। यहां फाइव स्टार होटल की सुविधा है। 

Image credits: our own
आसमान में स्थित व्हाइट हाउस
Hindi

आसमान में स्थित व्हाइट हाउस

बैंगलुरू स्थित विजय माल्या का घर उसकी सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक है। इस घर का नाम White House in the Sky है। इस घर की बनावट अच्छे-अच्छे अरबपतियों के महल को पीछे छोड़ देती है। 

Image credits: our own
Hindi

स्वर्ग जैसा विजय माल्या का घर

विजय माल्या के राजमहल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये बैंगलुरू के सबसे पॉश इलाके यूटी सिटी के किंगफिशर टावर पर स्थित है। जहां 32 फ्लोर की बिल्डिंग के ऊपर ये घर बना है।

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी सुविधाओं से लैस आशियाना

विजय माल्या ने घर में हर 5स्टार लग्जरी सुविधा दी है। इस घर के अलावा वह प्राइवेट जेट का मालिक भी था जिसे 2020 में नीलाम कर दिया गया। ये देश का सबसे लग्जरी जेट हुआ करता था।

 

Image credits: our own
Hindi

250 कारों का मालिक विजय माल्या

विजय माल्या भले भगोड़ा साबित हो गया हो लेकिन उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल में कमी नहीं आई है। वह आज भी लग्जरी और विंटेज मिलाकर कुल 250 कारों का मालिक हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्राइवेट याच का मालिक विजय माल्या

रिपोर्ट्स के अनुसार विजय माल्या के पास खुद की प्राइवेट याच भी है। जिसे वह अक्सर छुट्टियों के लिए इस्तेमाल करता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करोड़ों में है। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

विजय माल्या के राजमहल की कीमत

विजय माल्या का घर की कीमत अच्छे-अच्छे अरबपतियों को पीछे छोड़ देती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैंगलुरू स्थित माल्या के घर की कीमत 170 करोड़ के आसपास है। 

Image credits: our own

FD से ज्यादा मालामाल कर देगी ये स्कीम, मिलेगा धांसू रिटर्न-टैक्स छूट

नहीं आई पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त,कैसे करें शिकायत? जानें

FD पर शानदार रिटर्न देने वाले देश के ये हैं टॉप 5 बैंक, ये है ब्याजदर

सिर्फ 45 पैसे के प्रीमियम पर लें 10 लाख इंश्योरेंस कवर, ये है प्रॉसेस