बाबा रामदेव: इन 5 विवादों को लेकर चर्चा में रहें, अब जमानती वारंट क्यो
Image credits: social media
केरल की अदालत से वारंट जारी, क्या है मामला?
केरल की एक अदालत ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मामला भ्रामक विज्ञापन और दावों से जुड़ा है, जिसमें दिव्य फार्मेसी का नाम भी शामिल है।
Image credits: social media
शिकायत दर्ज कहां हुई?
पलक्कड़ के औषधि निरीक्षक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि पतंजलि ने औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आक्षेपणीय विज्ञापन) अधिनियम, 1954 का उल्लंघन किया है।
Image credits: social media
अदालत का आदेश
16 जनवरी को पलक्कड़ न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने जमानती वारंट जारी किया। शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों अनुपस्थित थे। अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी।
Image credits: instagram
पहले भी विवादों में रहे हैं बाबा रामदेव
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण इससे पहले भी अपने प्रोडक्ट्स और दावों को लेकर विवादों में रहे हैं।
Image credits: Our own
फूड सेफ्टी नियम तोड़ने का मामला
2015 में इंस्टेंट आटा नूडल्स लॉन्च करने से पहले FSSAI से लाइसेंस न लेने पर कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा था।
Image credits: social media
आंवला जूस विवाद
2015 में CSD ने पतंजलि के आंवला जूस को "पीने के लिए अनफिट" बताते हुए स्टोर्स से हटाया था।
Image credits: Getty
गिलोय घनवटी पर सवाल
FSSAI ने गिलोय घनवटी पर गलत मैन्युफैक्चरिंग डेट को लेकर पतंजलि को फटकार लगाई थी।
Image credits: Social media
कोरोनिल विवाद
बाबा रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल से कोरोना का इलाज हो सकता है।