महाकुंभ 2025: ब्रांडिंग-मार्केटिंग में कितना खर्च रहीं दिग्गज कंपनियां
utility-news Jan 20 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Our own
Hindi
महाकुंभ में खुद की ब्रांडिंग करने में जुटी हैं कंपनियां
महाकुंभ 2025 में देश की दिग्गज कंपनियां किसी ने किसी रूप में खुद की ब्रांडिंग करने में जुटी हुई हैं।
Image credits: our own
Hindi
नामचीन कंपनियां खर्च कर रहीं 30 हजार करोड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां अपने ब्रांड को चमकाने के लिए करीबन 30,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा
महाकुंभ 2025 में वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिल रहा है। करीबन 6 हजार वर्गमीटर एरिया में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) की प्रदर्शनी लगी है।
Image credits: Our own
Hindi
लोगों को अट्रैक्ट कर रही यूपी की खूबी
महाकुंभ में ओडीओपी के स्टॉल लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। यहां काशी की ठंडई से लेकर बनारसी साड़ी और गोरखपुर के टेराकोट के आइटम तक मिल रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कितने करोड़ के कारोबार का अनुमान
यूपी के एमएसएमई विभाग के मुताबिक, महाकुंभ में लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। हस्तशिल्प प्रोडक्ट्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।
Image credits: Invest UP
Hindi
महाकुंभ में दिख रही विविधता
महाकुंभ 2025 में तमाम राज्यों की विविधता भी दिख रही है। चाहे संस्कृति, लोक परंपरा या खान-पान, वेषभूषा की बात हो। अधिकांश राज्यों के राज्य मंडपम में इसे दिखााया जा रहा है।