Indian Railway: 1 लीटर डीजल में कितनी दूर चलती है ट्रेन?
Hindi

Indian Railway: 1 लीटर डीजल में कितनी दूर चलती है ट्रेन?

Hindi

क्या आप जानते हैं?

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक ट्रेन 1 लीटर डीजल में कितनी दूरी तय करती है? आइए जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यह डिब्बों की संख्‍या पर निर्भर

ट्रेन का माइलेज उसके डिब्बों की संख्या पर निर्भर करता है। यदि ट्रेन में ज्यादा डिब्बे होंगे तो वह कम माइलेज देगी।

Image credits: Twitter
Hindi

24-25 डिब्बों वाली ट्रेन

अगर ट्रेन में 24-25 डिब्बे लगे हों तो वह 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Image credits: Twitter
Hindi

पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन

पैसेंजर ट्रेन 1 लीटर डीजल में 5-6 किलोमीटर और 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 1 किलोमीटर में लगभग 4.5 लीटर डीजल खर्च करती है।

Image credits: our own
Hindi

यात्री और सुपरफास्ट ट्रेन का माइलेज कितना?

यात्री ट्रेनें 1 लीटर डीजल में सिर्फ 180-200 मीटर। सुपरफास्ट ट्रेन 1 लीटर डीजल में 230 मीटर।

Image credits: our own
Hindi

इन चीजों पर डिपेंड ट्रेन का माइलेज

ट्रेन का माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे-इंजन की क्षमता। डिब्बों की संख्या। ट्रेन की गति।

Image credits: our own

कौन ज्यादा रईस? क्रिकेटर रिंकू सिंह या सांसद प्रिया सरोज

दिल्ली नहीं, इस शहर ने भारत की पहली मेट्रो चलाकर रचा था इतिहास

महाकुंभ 2025 की मोनालिसा कौन? करती है क्या काम?

महाकुंभ 2025 में वायरल 'सबसे सुंदर साध्वी' का बड़ा फैसला, कौन है ये?