Utility News
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक ट्रेन 1 लीटर डीजल में कितनी दूरी तय करती है? आइए जानते हैं।
ट्रेन का माइलेज उसके डिब्बों की संख्या पर निर्भर करता है। यदि ट्रेन में ज्यादा डिब्बे होंगे तो वह कम माइलेज देगी।
अगर ट्रेन में 24-25 डिब्बे लगे हों तो वह 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का माइलेज देती है।
पैसेंजर ट्रेन 1 लीटर डीजल में 5-6 किलोमीटर और 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन 1 किलोमीटर में लगभग 4.5 लीटर डीजल खर्च करती है।
यात्री ट्रेनें 1 लीटर डीजल में सिर्फ 180-200 मीटर। सुपरफास्ट ट्रेन 1 लीटर डीजल में 230 मीटर।
ट्रेन का माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे-इंजन की क्षमता। डिब्बों की संख्या। ट्रेन की गति।
कौन ज्यादा रईस? क्रिकेटर रिंकू सिंह या सांसद प्रिया सरोज
दिल्ली नहीं, इस शहर ने भारत की पहली मेट्रो चलाकर रचा था इतिहास
महाकुंभ 2025 की मोनालिसा कौन? करती है क्या काम?
महाकुंभ 2025 में वायरल 'सबसे सुंदर साध्वी' का बड़ा फैसला, कौन है ये?