बिना टिकट चढ़ गए ट्रेन में? जानिए क्या TTE से ले सकते हैं टिकट

Utility News

बिना टिकट चढ़ गए ट्रेन में? जानिए क्या TTE से ले सकते हैं टिकट

Image credits: social media
<p>अगर आप बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए हैं, तो क्या आप टीटीई (TTE) से टिकट ले सकते हैं? </p>

क्या बिना टिकट ट्रेन में सफर संभव है?

अगर आप बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए हैं, तो क्या आप टीटीई (TTE) से टिकट ले सकते हैं? 

Image credits: Getty
<p>भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन कुछ स्थितियों में आपको टीटीई से टिकट मिल सकता है।<br />
 </p>

कुछ स्थितियों में टीटीई से मिल सकता है टिकट

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन कुछ स्थितियों में आपको टीटीई से टिकट मिल सकता है।
 

Image credits: FREEPIK
<p>बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने पर आपको तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। टीटीई आप पर फाइन लगाएगा और जहां से ट्रेन शुरू हुई वहां से लेकर जिस स्टेशन तक आप मिले, उसका किराया भी देना होगा।</p>

कैसे मिलेगा टिकट?

बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने पर आपको तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। टीटीई आप पर फाइन लगाएगा और जहां से ट्रेन शुरू हुई वहां से लेकर जिस स्टेशन तक आप मिले, उसका किराया भी देना होगा।

Image credits: Getty

गंतव्य तक का किराया भी करना होगा पेमेंट

अगर आप सफर जारी रखना चाहते हैं, तो आपको आगे के गंतव्य तक का किराया भी देना होगा।
 

Image credits: Getty

क्या टीटीई आपको सीट देगा?

अगर ट्रेन में कोई खाली सीट उपलब्ध है, तो टीटीई आपको टिकट देकर सीट अलॉट कर सकता है। लेकिन सीट मिलना गारंटीड नहीं होता, खासकर रिजर्वेशन कोच में।

Image credits: our own

बिना टिकट यात्रा करने पर दंड

अगर कोई यात्री टीटीई से टिकट नहीं बनवाता, तो जुर्माने के साथ उसे ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। कुछ मामलों में रेलवे कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।

Image credits: our own

बेहतर क्या है?

ट्रेन में सफर करने से पहले टिकट अवश्य लें, ताकि अनावश्यक परेशानी और जुर्माने से बचा जा सके।

Image credits: our own

Budget 2025: क्यों लाल रंग में पेश होता है भारत का बजट? 

कौन हैं उपेंद्र यादव? विराट कोहली के होते हुए बटोरी सुर्खियां

रणजी में विराट कोहली को कितने पैसे मिल रहे? जानकर यकीन नहीं होगा

महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, जानें कैसे तय होती है मुआवजे की रकम?