बिना टिकट चढ़ गए ट्रेन में? जानिए क्या TTE से ले सकते हैं टिकट
utility-news Jan 31 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:social media
Hindi
क्या बिना टिकट ट्रेन में सफर संभव है?
अगर आप बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए हैं, तो क्या आप टीटीई (TTE) से टिकट ले सकते हैं?
Image credits: Getty
Hindi
कुछ स्थितियों में टीटीई से मिल सकता है टिकट
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन कुछ स्थितियों में आपको टीटीई से टिकट मिल सकता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
कैसे मिलेगा टिकट?
बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने पर आपको तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। टीटीई आप पर फाइन लगाएगा और जहां से ट्रेन शुरू हुई वहां से लेकर जिस स्टेशन तक आप मिले, उसका किराया भी देना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
गंतव्य तक का किराया भी करना होगा पेमेंट
अगर आप सफर जारी रखना चाहते हैं, तो आपको आगे के गंतव्य तक का किराया भी देना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
क्या टीटीई आपको सीट देगा?
अगर ट्रेन में कोई खाली सीट उपलब्ध है, तो टीटीई आपको टिकट देकर सीट अलॉट कर सकता है। लेकिन सीट मिलना गारंटीड नहीं होता, खासकर रिजर्वेशन कोच में।
Image credits: our own
Hindi
बिना टिकट यात्रा करने पर दंड
अगर कोई यात्री टीटीई से टिकट नहीं बनवाता, तो जुर्माने के साथ उसे ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। कुछ मामलों में रेलवे कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।
Image credits: our own
Hindi
बेहतर क्या है?
ट्रेन में सफर करने से पहले टिकट अवश्य लें, ताकि अनावश्यक परेशानी और जुर्माने से बचा जा सके।