Utility News
अगर आप बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए हैं, तो क्या आप टीटीई (TTE) से टिकट ले सकते हैं?
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन कुछ स्थितियों में आपको टीटीई से टिकट मिल सकता है।
बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने पर आपको तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। टीटीई आप पर फाइन लगाएगा और जहां से ट्रेन शुरू हुई वहां से लेकर जिस स्टेशन तक आप मिले, उसका किराया भी देना होगा।
अगर आप सफर जारी रखना चाहते हैं, तो आपको आगे के गंतव्य तक का किराया भी देना होगा।
अगर ट्रेन में कोई खाली सीट उपलब्ध है, तो टीटीई आपको टिकट देकर सीट अलॉट कर सकता है। लेकिन सीट मिलना गारंटीड नहीं होता, खासकर रिजर्वेशन कोच में।
अगर कोई यात्री टीटीई से टिकट नहीं बनवाता, तो जुर्माने के साथ उसे ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। कुछ मामलों में रेलवे कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।
ट्रेन में सफर करने से पहले टिकट अवश्य लें, ताकि अनावश्यक परेशानी और जुर्माने से बचा जा सके।