Utility News
10वीं एवं 12वीं के जो छात्र अपने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है। वो 18 मई से अंकों के सत्यापन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड 2024 रिजल्ट के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने के चौथे दिन से आठवें दिन तक निर्धारित की गई है। जिसकी वजह से यह प्रक्रिया 18 मई से शुरू कर दी गई है।
वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई करने प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 21 मई 2024 तक है। इसके बाद कोई भी स्टूडेंट इसके लिए अप्लाई करने का पात्र नहीं होगा।
जिन अभ्यर्थियों ने मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई कर दिया है या करने वाले हैं, उन्हें उनकी ईवैलुएटेड मार्कशीट की एक फोटोकॉपी प्राप्त होगी।
केवल वे स्टूडेंट जिन्होंने अप्लाई किया है और अपनी मूल्यांकन की गई मार्कशीट की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए पात्र होंगे।
CBSE बोर्ड ने यह भी कहा कि सभी गतिविधियां समयबद्ध हैं और इनका लाभ केवल ऑनलाइन ही उठाया जा सकता है।
सभी प्रक्रियाओं के लिए रिक्वेस्ट ऑनलाइन और specified शेड्यूल के दौरान प्रोसेसिंग फीस केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा की जा सकती है।
अप्लाई करने वाले स्टूडेंट को पहले ही यह तय कर लेना चाहिए कि उसे एक विषय के लिए अप्लाई करना है या एक से अधिक सब्जेक्ट के लिए
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 में इस वर्ष कुल 87.98% छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 93.60% छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की।