Utility News

Swati Maliwal Case में विभव को किस सेक्शन में कितनी हो सकती है सजा

Image credits: social media

विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट में दिल्ली पुलिस ने सीएम के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: social media

विभव पर लगीं IPC की कौन-कौन सी धाराएं

दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में विभव पर IPC की धारा 308, 341, 354 B, 506 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है। आईए जानते हैं इन धाराओं का क्या मतलब है और इनमें कितनी सजा हो सकती है।

 

Image credits: social media

1. IPC Section 308: गैर इरादतन हत्या का प्रयास

जानलेवा हमले के प्रकरण में इस धारा का उपयोग गंभीर चोट आने पर होता है। इसमें दोष सिद्ध होने पर 3 साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकती है। सजा को 7 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Image credits: social media

2. IPC Section 341: सदोष अवरोध के लिए दण्ड

यदि कोई व्यक्ति किसी को किसी भी दिशा में जाने से रोकने में बाधा डालता है तो IPC Section 341 के तहत FIR हाेती है। इसमें  1 माह की सजा या 500 जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है।

 

Image credits: social media

3. IPC Section 354B: एक औरत नंगा करने के इरादे से हमला करना

निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला पर आपराधिक बल प्रयोग करने पर सेक्शन 354 बी लगता है। इसमें 3 साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों लगता है। सजा 7 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

Image credits: social media

4. IPC Section 506: धमकाना

किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देना या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश करना इसके दायरे में आता है। इस सेक्शन के तहत दोषी को 2 साल की कैद, जुर्माना या दोनों हो सकता है। 

Image credits: social media

IPC Section 509: किसी महिला की इंसल्ट करने के इरादे से किया गया अपराध

जो कोई, किसी महिला की लज्जा का अपमान करने के इरादे से, कोई शब्द बोलता है, इशारा करता है, उस पर इसके तहत कार्रवाई होती है। इसमें 3 साल की सजा व जुर्माना लगाया जा सकता है। 

 

Image credits: social media

किसी से कम नहीं स्वाती मालीवाल की संपत्ति! यहां जाने नेटवर्थ

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगी आग, पहुंचा 74 हजार के पार

Heatwave:भीषण गर्मी में हार्ट से लेकर ब्रेन तक के हो सकते हैं ये 7 रोग

किर्गिस्तान के टॉप 5 मेडिकल कालेज, जो MBBS के लिए हैं सबसे बेस्ट