Utility News

CRPC Section164: स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार के लिए बना मुसीबत

Image credits: social media

बयान दर्ज होने के बाद ही एक्टिव हो गई दिल्ली पुलिस

Swati Maliwal Assault Case में FIR और मेडिकल के बाद अचानक से दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई। स्वाती का मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद विभव को गिरफ्तार कर लिया। 

Image credits: social media

क्या है 164 सीआरपीसी के तहत दिया गया बयान

यहां सवाल यह है कि आखिर स्वाती मालीवाल ने ऐसा क्या बयान दे दिया कि दिल्ली पुलिस फटाफट कार्रवाई में जुट गई। आइए जानते हैं कि क्या  है CRPC की धारा 164। इस बयान का क्या है मतलब।
 

Image credits: social media

इस बयान को बदला नहीं जा सकता

CRPC Section164 में जांच के दौरान पीड़िता या आरोपी का बयान क्षेत्र के अनुसार मेट्रोपॉलिटन या न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाते हैं। इन्हें बाद में बदला नहीं जा सकता है।

Image credits: social media

किसी अन्य इलाके के मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज करा सकते हैं बयान

CRPC की धारा 164 के तहत विशेष परिस्थितियों में पीड़ित या आरोपी अन्य इलाके के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा सकता है। इसमें ऑडियो या वीडियो माध्यम में भी बयान दर्ज हो सकते हैं।

 

Image credits: social media

पुलिस के सामने दिया गया बयान नहीं होता मान्य

धारा 164 के बयान सिर्फ मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जा सकते हैं। पुलिस को इसका अधिकार नहीं दिया गया है। पुलिस के सामने इससे संबंधित कोई बयान मान्य नहीं होता।

Image credits: social media

पुलिस धारा 161 के तहत दर्ज कर सकती है बयान

पुलिस को CRPC की धारा 161 के तहत बयान लेने का अधिकार है। बयान देने वाले व्यक्ति को अपने बयान के नीचे दस्तखत करने की ज़रूरत नहीं होती है।

 

Image credits: social media

पुलिस को इस धारा के तहत जबरन बयान लेने का अधिकार नहीं

CRPC  की धारा 163 के तहत पुलिस किसी भी व्यक्ति से ज़बरदस्ती बयान नहीं ले सकती है। अगर पुलिस ऐसा करती है तब उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।

 

Image credits: social media

मजिस्ट्रेट के सामने दिया गया बयान होता है कलमबंद

अगर कोई व्यक्ति CRPC की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराता है तो मजिस्ट्रेट के पास उस बयान को सबूत मानने की शक्ति है, क्योकि मजिस्ट्रेट कलमबंद बयान लेता है। 

 

Image credits: social media

बयान दर्ज होने के बाद पुलिस कर देती हैं जांच तेज

मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच को तेज कर देती है, ताकि आरोपी गवाहों और सबूतों को नुकसान न पहुंचा सके। जरूरत के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई करती है।
 

Image credits: social media
Find Next One