सोने में नंबर 1 देश कौन सा है? जानिए भारत किस नंबर पर
utility-news Nov 22 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:social media
Hindi
सेहत का साथी है नींद
आज के दौर में लोग नींद से ज्यादा समय मोबाइल और सोशल मीडिया पर बिताते हैं। ऐसे में सवाल उठता है, दुनिया में सबसे ज्यादा सोने वाले लोग कौन से देश में हैं?
Image credits: social media
Hindi
नीदरलैंड्स: नींद में नंबर 1
वैश्विक नींद सर्वेक्षण के अनुसार, नीदरलैंड्स के लोग सबसे ज्यादा सोते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कितना सोते हैं नीदरलैंड के लोग
नीदरलैंड के लोग औसतन 8.1 घंटे सोते हैं। इसके बाद फिनलैंड (8 घंटे) और फिर ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस (7.9 घंटे) का नंबर आता है।
Image credits: social media
Hindi
टॉप 5 में कौन-कौन से देश?
नीदरलैंड्स – 8.1 घंटे
फिनलैंड – 8 घंटे
ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस – 7.9 घंटे
न्यूजीलैंड और यूके – 7.7 घंटे
कनाडा और डेनमार्क – 7.7 घंटे
Image credits: social media
Hindi
भारत का नंबर कौन सा है?
भारत और चीन संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं। यहां लोग औसतन 7.1 घंटे सोते हैं।
Image credits: social media
Hindi
नींद पर ध्यान क्यों ज़रूरी है?
पर्याप्त नींद लेने से तनाव कम होता है और व्यक्ति मानसिक तौर पर शांत महसूस करता है।