Utility News

कोविड के बाद सांस लेने में कठिनाई: जानिए नई स्टडी क्या कहती है?

Image credits: iSTOCK

कोविड महामारी का प्रभाव

कोविड-19 ने दुनिया को चकित कर दिया, लेकिन अब भी इसके लंबे समय तक चलने वाले स्वास्थ्य प्रभाव महसूस किए जा रहे हैं।

Image credits: Getty

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी

यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने 1,90,000 प्रतिभागियों का डेटा विश्लेषण किया है।

Image credits: social media

कोविड और एलआरटीआई से पीड़ित लोगों की तुलना

रिसर्चर ने कोविड और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (एलआरटीआई) से अस्पताल में भर्ती लोगों की तुलना की है।

Image credits: Pexels

ऐस किया रिसर्च

प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया। पहला, कोविड से अस्पताल में भर्ती लोग और दूसरा, एलआरटीआई से भर्ती लोग।

Image credits: social media

लक्षणों का विश्लेषण

शोध में 45 शारीरिक और मानसिक लक्षणों की जानकारी ली गई, जिनमें कान, नाक, गले, श्वसन, और तंत्रिका तंत्र से जुड़े लक्षण शामिल थे।
 

Image credits: iSTOCK

स्टडी में क्या पाया गया?

अध्ययन में पाया गया कि कोविड के मरीजों में 23 लक्षणों का जोखिम अधिक था, जबकि एलआरटीआई वाले मरीजों में यह संख्या 18 थी।

Image credits: Social media

कोविड के प्रमुख लक्षण

डॉ. जुनकिंग शि के अनुसार, कोविड मरीजों को थकान, सांस लेने में कठिनाई, और ध्यान में कमी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है।

Image credits: Social media

सोचने में कठिनाई

स्टडी में पाया गया कि कोविड मरीजों में सोचने और बात करने की समस्या अन्य श्वसन संक्रमणों की तुलना में ज्यादा थी।  
 

Image credits: iSTOCK

एक्सपर्ट की राय

डॉ. जुनकिंग के मुताबिक, अन्य गंभीर श्वसन संक्रमणों के लंबे समय तक प्रभाव को समझने के लिए विश्लेषण की और ज्यादा आवश्यकता है। 

Image credits: Social media
Find Next One