वर्क फ्रॉम होम VS ऑफिस: एक्सपर्ट्स की राय आपकी सोच बदल देगी

Utility News

वर्क फ्रॉम होम VS ऑफिस: एक्सपर्ट्स की राय आपकी सोच बदल देगी

Image credits: Freepik
<p>कोरोना के दौरान घर से काम का ट्रेंड बढ़ा, क्योंकि स्वास्थ्य कारणों से बाहर निकलना मुश्किल था।</p>

कोरोना के दौरान बढ़ा वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड

कोरोना के दौरान घर से काम का ट्रेंड बढ़ा, क्योंकि स्वास्थ्य कारणों से बाहर निकलना मुश्किल था।

Image credits: Freepik
<p>शेड्यूल में लचीलापन, कम्यूट के तनाव में कमी, बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस।</p>

वर्क फ्रॉम होम के फायदे

शेड्यूल में लचीलापन, कम्यूट के तनाव में कमी, बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस।

Image credits: Freepik
<p>वर्क फ्रॉम होम में आप सोसाइटी से कट जाते हैं। इससे अकेलापन, डिप्रेशन का खतरा होता है। काम और निजी जीवन में दूरी बनाना मुश्किल और क्रिएटिविटी में कमी आती है। <br />
 </p>

वर्क फ्रॉम होम की चुनौतियां

वर्क फ्रॉम होम में आप सोसाइटी से कट जाते हैं। इससे अकेलापन, डिप्रेशन का खतरा होता है। काम और निजी जीवन में दूरी बनाना मुश्किल और क्रिएटिविटी में कमी आती है। 
 

Image credits: Freepik

ऑफिस से काम के लाभ

टीम से जुड़ाव और सहयोग, नियमित दिनचर्या, प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। 
 

Image credits: Getty

ऑफिस से काम की दिक्कतें

यात्रा का तनाव, मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। 
 

Image credits: Getty

कौन-सा बेहतर?

यह पूरी तरह आपकी पसंद और व्यक्तित्व पर निर्भर करता है।

Image credits: Getty

ट्रेन यात्रा के दौरान मुफ्त मिलने वाली सुविधाएं, जानिए क्या-क्या?

दिवाली: इस स्कीम में करें निवेश और रिटायरमेंट पर पाएं एक करोड़

इंश्योरेंस के बावजूद कैशलेस इलाज से इनकार? यहां बताएं अपनी प्रॉब्लम

ढाई किलो सोना-59 किलो चांदी, जानें प्रियंका गांधी की कुल संपत्ति