Google CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी और भारत को लेकर कही ये बड़ी बात
Image credits: Social Media
टेक कंपनियों के CEOs के साथ मीटिंग
पीएम मोदी ने अमेरिकी टेक कंपनियों के CEOs के साथ एक राउंडटेबल मीटिंग में भाग लिया, जहां गूगल के CEO सुंदर पिचाई सहित कई दिग्गज मौजूद थे।
Image credits: Social Media
टेक्नोलॉजी के भविष्य पर चर्चा
इस मीटिंग में एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर बात की गई। 15 प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के CEOs ने भारत के डिजिटल परिवर्तन पर विचार किया।
Image credits: social media
भारत को बदलने का सपना
सुंदर पिचाई ने कहा, "पीएम मोदी भारत को डिजिटल इंडिया विजन के साथ बदलने पर फोकस्ड हैं।"
Image credits: social media
मेक इन इंडिया को ताकत
गूगल CEO ने बताया कि उनके पिक्सल फोन भारत में मैन्युफैक्चर किए गए हैं, जो मेक इन इंडिया का समर्थन करते हैं। हमें गर्व है कि हम भारत में भारी निवेश कर रहे हैं।
Image credits: social media
भारत में निवेश की प्लानिंग
पिचाई ने कहा कि हम भारत में और निवेश के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गूगल भारत के केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम चला रहा है।
Image credits: social media
एआई की मदद से नए अवसर
सुंदर पिचाई ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा हमें भारत के लिए और भी अधिक कुछ करने की चुनौती दी है। एआई की मदद से नए अवसरों को साकार करने के लिए उनका विजन स्पष्ट है।