Utility News
भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहाँ रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग सफर करते हैं। 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।
हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा की, जिसका सफर सिर्फ 3 किमी में ही पूरा हो जाता है।
यह यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच होती है। बस 3 किमी, लेकिन भीड़ देखकर हैरानी होगी।
आप सोच रहे होंगे, "3 किमी के लिए ट्रेन में क्यों?" लेकिन इस रूट पर ट्रेनें हमेशा खचाखच भरी रहती हैं।नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के लोग डेली सफर करते हैं।
IRCTC वेबसाइट के मुताबिक, नागपुर से अजनी के लिए जनरल क्लास: ₹60, स्लीपर क्लास: ₹175, थर्ड एसी: ₹555, एसी-2: ₹760 और फर्स्ट एसी का किराया ₹1155 है।
दरअसल, यह रूट लोगों की लाइफ लाइन है, खासकर ऑफिस और कॉलेज जाने वालों के लिए।
इस रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें-विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे गरीब रथ, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस हैं।