Utility News

3 KM यात्रा, 9 मिनट सफर, ₹1155 टिकट: जानें क्यों Train में इतनी भीड़?

Image credits: social media

ढाई से तीन करोड़ लोग करते हैं सफर

भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहाँ रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग सफर करते हैं। 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।

Image credits: social media

3 किमी में ही पूरी हो जाती है रेल यात्रा

हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा की, जिसका सफर सिर्फ 3 किमी में ही पूरा हो जाता है।

Image credits: social media

नागपुर से अजनी

यह यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच होती है। बस 3 किमी, लेकिन भीड़ देखकर हैरानी होगी।

Image credits: social media

भीड़भाड़ का राज क्या?

आप सोच रहे होंगे, "3 किमी के लिए ट्रेन में क्यों?" लेकिन इस रूट पर ट्रेनें हमेशा खचाखच भरी रहती हैं।नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के लोग डेली सफर करते हैं।

Image credits: social media

टिकट के दाम

IRCTC वेबसाइट के मुताबिक, नागपुर से अजनी के लिए जनरल क्लास: ₹60, स्लीपर क्लास: ₹175, थर्ड एसी: ₹555, एसी-2: ₹760 और फर्स्ट एसी का किराया ₹1155 है। 
 

Image credits: social media

यह रूट क्यों है महत्वपूर्ण?

दरअसल, यह रूट लोगों की लाइफ लाइन है, खासकर ऑफिस और कॉलेज जाने वालों के लिए।

Image credits: FREEPIK

चलती हैं ये प्रमुख ट्रेनें

इस रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें-विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे गरीब रथ, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस हैं। 

Image credits: social media
Find Next One