Utility News
अक्सर बरसात के मौसम में ड्राइविंग जोखिम भरा होता है। इसलिए अपना सफर सेफ बनाने के लिए अपनी कार तैयार कर लें। आपको हम ऐसे ही 5 टिप्स बता रहे हैं।
मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले अपनी कार की सर्विसिंग करा लें। अक्सर बरसात में गाड़ियां बंद होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
बारिश के मौसम से पहले गाड़ी के ब्रेक की जांच जरूरी है। इसको लेकर कतई लापरवाह न बनें। ब्रेक शू घिस गए हैं या फिर बैटरी ठीक काम नहीं कर रही है तो उन्हें बदलवाने का यह सही समय है।
कभी-कभी कार के इलेक्ट्रिक कनेक्शन ढीले या कमजोर होते हैं। बरसात के सीजन में यह एक्सीडेंट की बड़ी वजह बनते हैं। इनका विशेष ध्यान रखें और समय पर सही कराएं।
बारिश में विजिबिलिटी कम होने से भी दिक्कते होती हैं। कार की हेडलाइट और टेललाइट चेक कर लें। यदि पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है तो उसकी समय रहते जांच कराएं।
बरसात में फिसलन भरी सड़कों पर घिसे टायर खतरे को न्यौता दे सकते हैं। इसलिए उन्हें चेंज कराने का यह सही समय है। वाइपर ब्लेड और वॉशर सिस्टम भी चेक करा लें।