WOW: इस ट्रिक के जरिए 1 Instagram ऐप पर आप चला सकते हैं 5 एकाउंट
Hindi

WOW: इस ट्रिक के जरिए 1 Instagram ऐप पर आप चला सकते हैं 5 एकाउंट

इंस्टाग्राम के जरिए लोग कर रहे बढ़िया कमाई
Hindi

इंस्टाग्राम के जरिए लोग कर रहे बढ़िया कमाई

यूथ के बीच फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से फोटोज और वीडियोज शेयर किये जाते हैं। कई लोग इस प्लेटफॉर्म  के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।

Image credits: FREEPIC
एक साथ जोड़ सकते हैं कितने एकांउट?
Hindi

एक साथ जोड़ सकते हैं कितने एकांउट?

इंस्टाग्राम में यूं तो बहुत सारे फीचर्स हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक साथ कितने एकाउंट को जोड़ा (How to Add Instagram Account) जा सकता है? क्या आपको इस हिडन ऑप्शन की जानकारी है?

Image credits: FREEPIC
Instagram ऐप पर जोड़े जा सकते हैं 5 अकाउंट
Hindi

Instagram ऐप पर जोड़े जा सकते हैं 5 अकाउंट

Instagram ऐप पर 5 अकाउंट जोड़े जा सकते हैं। क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम में एक से ज्यादा खातों को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा।
 

Image credits: FREEPIC
Hindi

Instagram ऐप पर एकाउंट जोड़ने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

Instagram ऐप पर एक्स्ट्रा एकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
 

Image credits: FREEPIC
Hindi

होम पेज पर जाकर राईट कॉर्नर पर क्लिक करें

अब होम पेज पर नीचे राईट कॉर्नर में दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। पेज पर सबसे ऊपर दिख रही अपनी ID पर क्लिक करें।
 

Image credits: FREEPIC
Hindi

Add Instagram Account पर क्लिक करें

अब आपके सामने Add Instagram Account का विकल्प दिखेगा। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने दो नए ऑप्शन आएंगे।

 

Image credits: FREEPIC
Hindi

क्रिएट न्यू अकाउंट पर जाएं

पहले में आपको दूसरी ID से लॉग इन करने के बारे में पूछा जाएगा और दूसरे में क्रिएट न्यू अकाउंट लिखा आएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इसे आसानी से चला सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIC
Hindi

इंस्टाग्राम ऐप के होम पेज पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें

यदि आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने इंस्टाग्राम ऐप के होम पेज पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी ID पर क्लिक करें।

Image credits: FREEPIC
Hindi

फॉलों करें ये स्टेप

क्लिक करने के बाद जिस अकाउंट पर आपको स्विच करना है उसका विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके दूसरे अकाउंट पर शिफ्ट कर जाईए।

 

Image credits: FREEPIC
Hindi

इंस्टाग्राम यूजरनेम पर क्लिक करते ही दिखेंगे सभी अकाउंट्स

इंस्टाग्राम यूजरनेम पर क्लिक करते ही वो सभी अकाउंट्स दिखेंगे, जिन्हें इंस्टाग्राम ऐप में जोड़ा है। स्विच करने के लिए बस उस यूजरनेम पर क्लिक करना है, जिस पर स्विच करना चाहते हैं।

 

Image credits: FREEPIC

इस देश में 200 INR लाखों बराबर, कुछ मिनटों में बन जाएंगे लखपति !

बैंकिंग क्षेत्र में क्या है ECS का उपयोग?- आपके भी आ सकती है काम

Gold Rate Today: खूब रुला रहे सोने के दाम, पहुंचा 75 हजार के करीब

विश्व में कितने हैं परमाणु संपन्न देश-भारत-पाकिस्तान की क्या है स्थित?