Utility News

बैंकिंग क्षेत्र में क्या है ECS का उपयोग?- आपके भी आ सकती है काम

Image credits: FREEPIC

ESC एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने का है सरल माध्यम

इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विसेज (ECS) क्या है। यह आदमी के लिए कितनी उपयोगी है? ECS एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे भेजने का डिजिटल माध्यम है। आईए इसे विस्तार से जानते हैं ।

Image credits: FREEPIC

ECS सुविधा के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं सभी पेमेंट

अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने के लिए अपने सभी पेमेंट ड्यू डेट से पहले करना चाहिए। इसके लिए काेई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से ECS सुविधा के जरिए सभी पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIC

किसी प्रकार के बिल का पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं यूज

हर महीने SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश,बिजली-पानी आदि का बिल पेमेंट करा हैं तो इसके लिए बैंक को ECS मेंडेट दे सकते हैं। लोन या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट भी ECS से कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIC

ECS क्रेडिट के जरिए एकाउंट में ट्रांसफर होते हैं पैसे

ECS 2 तरह के होते हैं। पहला ECS क्रेडिट किसी संस्थान द्वारा बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पैसे ट्रांसफर किया जाता है। यह वेतन, निवेश से लाभांश आदि पाने का डिजिटल तरीका है।

Image credits: FREEPIC

ECS डेबिट के जरिए एकाउंट से ट्रांसफर होते हैं पैसे

दूसरा  ECS डेबिट बहुत से चेक काटने झंझट से मुक्ति देता है। लोन की मासिक किस्त ECS डेबिट के माध्यम से बैंक अकाउंट से कट जाती है। इसमें किसी प्रकार का झंझट नहीं होता है।
 

Image credits: FREEPIC

अपने बैंक अकाउंट से ECS कैसे सेट अप करें?

अगर आप भी बैंक अकाउंट से ECS पेमेंट की सुविधा चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक को सूचित करें।फिर ECS मेंडेट फॉर्म भरें। इसी के माध्यम से आप बैंक को ECS क्रेडिट/डेबिट का मेंडेट देते हैं।

Image credits: FREEPIC

ECS सेवा लेने के लिए और क्या है प्रक्रिया?

इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट की शाखा एवं अकाउंट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है। इस फॉर्म को भरते वक्त ही ECS की अधिकतम रकम के बारे में इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं। 

Image credits: FREEPIC

ECS सेवा शुरू हो जाने के बाद मिलेगी हर ट्रांजेक्शन की जानकारी

एक बार ECS सेवा शुरू हो जाने के बाद जब भी आपके बैंक अकाउंट से रकम जाएगी या उसमें कोई राशि आएगी, आपको SMS के जरिये इसकी जानकारी मिल जाएगी।
 

Image credits: FREEPIC

क्या ECS ट्रांजेक्शन की फीस कितनी है?

बैंकिंग नियामक RBI के मुताबिक ECS के लिए कोई फीस नहीं रखी गयी है। कई बार क्लियरिंग हाउस के हिसाब से बैंक प्रति ट्रांजेक्शन 25 से 50 पैसे चार्ज ले सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIC

ECS में भी स्टॉप पेमेंट का क्या है ऑप्शन?

अगर आप कोई पेमेंट रोकना चाहते हैं तो बैंक को इस बारे में सूचित करना होगा। इस प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए एडवांस में सूचना देनी होगी। स्टेटमेंट से एकाउंट अपडेट ले सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIC

Gold Rate Today: खूब रुला रहे सोने के दाम, पहुंचा 75 हजार के करीब

विश्व में कितने हैं परमाणु संपन्न देश-भारत-पाकिस्तान की क्या है स्थित?

ये हैं भारत में लाॅ एजूकेशन के लिए 10 बेस्ट यूनिवर्सिटी

आसमान से बरस रही आग, कानपुर-बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पार