विश्व में कितने हैं परमाणु संपन्न देश-भारत-पाकिस्तान की क्या है स्थित?
Hindi

विश्व में कितने हैं परमाणु संपन्न देश-भारत-पाकिस्तान की क्या है स्थित?

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा
Hindi

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा

जब से कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को परमाणु वैपेंस संपन्न देश कहते हुए इज्जत करने की बात कही हैं, तब से परमाणु हथियारों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। 

Image credits: Facebook
विश्व के 10 देश हैं परमाणु हथियार संपन्न
Hindi

विश्व के 10 देश हैं परमाणु हथियार संपन्न

विश्व में 10 देश परमाणु हथियारों का सफलतापूर्वक परिक्षण कर चुके हैं। इन में से 5 देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन NPT में हस्ताक्षर करने वाले परमाणु संपन्न देश हैं।
 

Image credits: Facebook
NPT का क्या है उद्देश्य?
Hindi

NPT का क्या है उद्देश्य?

परमाणु अप्रसार संधि (Non-Proliferation Treaty-NPT) का उद्देश्य विश्व भर में परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के साथ-साथ परमाणु परीक्षण पर अंकुश लगाना है।

 

 

Image credits: Facebook
Hindi

इन 5 देशों ने नहीं किया है NPT पर हस्ताक्षर

01 जुलाई 1968 से इस समझौते पर हस्ताक्षर होना शुरू हुआ। अभी इस संधि पर कुल 190 देश हस्ताक्षर कर चुके हैं। भारत, इजरायल, पाकिस्तान, द.सुदान व उत्तरी कोरिया इसमें शामिल नहीं हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

उत्तर कोरिया हस्ताक्षर करने के बाद संधि से हट गया

उत्तरी कोरिया पहले परमाणु अप्रसार संधि मे शामिल था, लेकिन 2003 में वो हट गया। इज़राइल के पास भी परमाणु हथियार होने की व्यापक संभावना जताई जाती है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

इजराइल परमाणु वैपेंस को लेकर बनाए हैं सस्पेंश

इजराइल इसके बारे में जानबूझकर अस्पष्टता की नीति बनाए रखता है और यह स्वीकार नहीं करता है। इज़राइल किसी प्रकार के परमाणु परीक्षण आयोजित करने के लिए निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

किस देश के पास है कितने परमाणु वैपेंस

 

चीन, उत्तर कोरिया, फ्रांस, भारत, इज़राइल, पाकिस्तान, रूस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास 12,100 परमाणु हथियार हैं, जिनमें से 9,400 सक्रिय सैन्य भंडार में हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अमेरिका-रूस के पास दुनिया का 90% परमाणु हथियार भंडार

रूस के पास 5580 और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास 5044 परमाणु हथियार हैं। जो दुनिया के लगभग 90% है। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत-पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या है बराबर

फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225, चीन के पास 500, भारत-पाकिस्तान के पास 170-170, इजराइल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार हैं।

 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत के पास हैं ज्यादा खतरनाक परमाणु हथियार

भले ही पाकिस्तान के पास भारत के बराबर परमाणु हथियार हों लेकिन भारत के पास मौजूद परमाणु हथियार पाकिस्तानी वैपेंस से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं और उनकी मारक क्षमता भी कई गुना ज्यादा है। 

Image credits: Facebook

ये हैं भारत में लाॅ एजूकेशन के लिए 10 बेस्ट यूनिवर्सिटी

आसमान से बरस रही आग, कानपुर-बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के पार

पाकिस्तान से ज्यादा गरीब दुनिया के ये 10 देश, खाने के पड़े लाले

दिल्ली यूनिवर्सिटी Phd इंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए ये है गाईडलाइन