क्‍या Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स? स्टडी रिपोर्ट में हुए ये खुलासे
Hindi

क्‍या Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स? स्टडी रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

कौवैक्सीन को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi

कौवैक्सीन को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट

हाल ही में ब्रिटिश कोर्ट में एस्ट्रेजेनेका ने कोविशील्ड टीके के साइड इफेक्ट माने थे। लोग यह जानकर हैरान थे। अब कोवैक्सीन को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। 

Image credits: Getty
कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर स्टडी
Hindi

कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर स्टडी

मीडिया रिपोर्ट के दावों के मुताबिक, को​वैक्सीन लेने वालों पर साइड इफेक्ट्स को लेकर एक स्टडी की गई तो साल भर के अंदर काफी संख्या में लोगों में टीके के साइड इफेक्ट देखे गए।

Image credits: Social media
किशोरियों को AESI का ज्यादा खतरा
Hindi

किशोरियों को AESI का ज्यादा खतरा

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी करने वालों ने पाया कि किशोरियों और पहले से एलर्जी की बीमारी से ग्रस्त लोगों को AESI का ज्यादा खतरा है। 

Image credits: freepik
Hindi

स्टडी में 1024 लोग शामिल

कोवैक्सीन की स्टडी में 1024 लोग शामिल थे। उनमें 635 किशोर और 391 युवा नागरिक थे। टीका लेने के एक साल तक शोधकर्ता फॉलोअप के लिए उनके संपर्क में रहें।
 

Image credits: Social media
Hindi

48 फीसदी में ये इंफेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में 48 फीसदी किशोरों में वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शन्स पाया गया। 42.6 फीसदी एडल्ट में भी यही दिक्कत दिखी।

Image credits: Getty
Hindi

10.5 फीसदी को ये परेशानी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10.5 फीसदी किशोरों में न्यू- ऑनसेट स्कीन एंड सबकुटैनियस डिसऑर्डर जैसी परेशानी दिखी। 10.2 फीसदी लोगों को आम परेशानी।

Image credits: Getty
Hindi

नसों और मांसपेशियों से जुड़ी परेशानी भी

रिपोर्ट के मुताबिक, 4.7 फीसदी में नसों से जुड़ी परेशानी, 8.9 फीसदी युवाओं को आम दिक्कत, 5.8 फीसदी में मांसपेशियों से जुड़ी परेशानी देखी गई।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं में पीरियड से जुड़ी परेशानी

4.6 फीसदी महिलाओं में पीरियड से जुड़ी दिक्कत, 2.7 फीसदी को आंख से जुड़ी परेशानी, 0.6 फीसदी में हाइपोथारोइडिज्म की दिक्कत सामने आई। सिर्फ एक फीसदी को ही गंभीर साइड इफेक्ट।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं में बढ़ा थायराइड की बीमारी का प्रभाव

रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद महिलाओं में थायराइड की बीमारी का प्रभाव बढ़ा। 0.3 फीसदी व्यक्तियों को स्ट्रोक और 0.1 फीसदी को गुईलैइन-बैरे सिंड्रोम दिखा।
 

Image credits: Getty

हीटवेव के साथ लू की चेतावनी,इन राज्यों में अभी और सताएगी गर्मी

कभी थे अरबों के मालिक,अब मौत की लगा रहे गुहार,ऐसा हो गया हाल

फेसम होकर भी गुमनाम सुनील छेत्री,नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग

भारत में एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन,1 रात के किराए में खरीद लेंगे घर