Utility News
हाल ही में ब्रिटिश कोर्ट में एस्ट्रेजेनेका ने कोविशील्ड टीके के साइड इफेक्ट माने थे। लोग यह जानकर हैरान थे। अब कोवैक्सीन को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के दावों के मुताबिक, कोवैक्सीन लेने वालों पर साइड इफेक्ट्स को लेकर एक स्टडी की गई तो साल भर के अंदर काफी संख्या में लोगों में टीके के साइड इफेक्ट देखे गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी करने वालों ने पाया कि किशोरियों और पहले से एलर्जी की बीमारी से ग्रस्त लोगों को AESI का ज्यादा खतरा है।
कोवैक्सीन की स्टडी में 1024 लोग शामिल थे। उनमें 635 किशोर और 391 युवा नागरिक थे। टीका लेने के एक साल तक शोधकर्ता फॉलोअप के लिए उनके संपर्क में रहें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में 48 फीसदी किशोरों में वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शन्स पाया गया। 42.6 फीसदी एडल्ट में भी यही दिक्कत दिखी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10.5 फीसदी किशोरों में न्यू- ऑनसेट स्कीन एंड सबकुटैनियस डिसऑर्डर जैसी परेशानी दिखी। 10.2 फीसदी लोगों को आम परेशानी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 4.7 फीसदी में नसों से जुड़ी परेशानी, 8.9 फीसदी युवाओं को आम दिक्कत, 5.8 फीसदी में मांसपेशियों से जुड़ी परेशानी देखी गई।
4.6 फीसदी महिलाओं में पीरियड से जुड़ी दिक्कत, 2.7 फीसदी को आंख से जुड़ी परेशानी, 0.6 फीसदी में हाइपोथारोइडिज्म की दिक्कत सामने आई। सिर्फ एक फीसदी को ही गंभीर साइड इफेक्ट।
रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद महिलाओं में थायराइड की बीमारी का प्रभाव बढ़ा। 0.3 फीसदी व्यक्तियों को स्ट्रोक और 0.1 फीसदी को गुईलैइन-बैरे सिंड्रोम दिखा।