Utility News

31 अगस्त तक RC और DL में करा लें ये काम, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

Image credits: iSTOCK

DL और ओनर बुक में क्या अपडेट करना है जरूरी?

Driving License Rules: जानें ड्राइविंग लाइसेंस और ओनर बुक में एड्रेस और मोबाइल नंबर को अपडेट करने के नए नियम। वाहन मालिकों के लिए परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण गाईड लाइन जारी किए हैं।

Image credits: iSTOCK

क्या है नया रूल्स?

नए रूल्स के मुताबिक जो वाहन मालिक इन डाक्यूमेंट में अपडेट नहीं करेंगे, उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना तो लगेगा ही साथ में DL और RC काे सस्पेंड कर दिया जाएगा।

 

Image credits: iSTOCK

Driving License रूल का पालन न करने वालों पर क्या होगी कार्रवाई?

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने वाहन मालिकों को एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 31 अगस्त 2024 तक का समय दिया है।


 

Image credits: iSTOCK

टाइम लिमिट में अपडेशन न होने पर होगी कार्रवाई

इस टाइम लिमिट के बाद डाक्यूमेंट अपडेट न करने वाले वाहन मालिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

Image credits: iSTOCK

RC में कितने दिन में नया एड्रेस अपडेट करना है अनिवार्य?

डिस्ट्रिक ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ललन प्रसाद के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 49 के तहत वाहन RC में एड्रेस बदलने के बाद 30 दिनों के अंदर नया एड्रेस अपडेट करना अनिवार्य है।

Image credits: iSTOCK

DL में डाक्यूमेंट अपडेट करना क्यों है जरूरी?

एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर वाहन का प्रदूषण सार्टिफिकेट नहीं बनेगा। एक्सीडेंट या अन्य घटना के समय डाक्यूमेंट अपडेट न होने पर वाहन मालिक की पहचान में मुश्किल हो सकती है।

 

Image credits: iSTOCK

घर बैठे अपडेट किया जा सकता है अपना RC-DL

अगर आपने अपने वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस के समय कोई पुराना मोबाइल नंबर लिंक किया था और अब आप नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो यह प्रॉसेस घर बैठे पूरा किया जा सकता है।
 

Image credits: iSTOCK

Driving License को कैसे करें अपडेट?

वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आप parivahan.gov.in पर जा सकते हैं, जबकि DL में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए sarathi.parivahan.gov.in पर विजिट करें।

 

 

 

Image credits: iSTOCK

आवश्यक डिटेल फिल करके अपलोड करें डाक्यूमेंट

यहां से आप आवश्यक डिटेल फिल करके और अपने डाक्यूमेंट अपलोड करके एड्रेस और मोबाइल नंबर को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
Find Next One