EPFO: अब ऑटोमैटिक होगा क्लेम सेटलमेंट, जानिए कैसे करेगा काम?
Hindi

EPFO: अब ऑटोमैटिक होगा क्लेम सेटलमेंट, जानिए कैसे करेगा काम?

EPFO ने लांच किया अपना लेटेस्ट IT सिस्टम 2.01
Hindi

EPFO ने लांच किया अपना लेटेस्ट IT सिस्टम 2.01

EPFO ने अपने लेटेस्ट IT सिस्टम 2.01 लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 60 मिलियन सब्सक्राइबर्स के क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाएगा। जानें इस नए सिस्टम के प्रमुख सुधार और लाभ के बारे में।
 

Image credits: Twitter
नए सिस्टम में पेमेंट-क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस होगा आटोमैटिक
Hindi

नए सिस्टम में पेमेंट-क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस होगा आटोमैटिक

नए सिस्टम में पेमेंट-क्लेम सेटलमेंट के लिए एक सुव्यवस्थित और सेंट्रलाईज्ड सिस्टम होगा। जिससे क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस आटोमैटिक होगा, जिससे टाइम सेविंग के साथ ट्रांसपेरेंसी भी आएगी।

Image credits: Twitter
कब से लागू होगा ये नया सिस्टम?
Hindi

कब से लागू होगा ये नया सिस्टम?

 श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस IT सिस्टम की मॉर्डिलाईजेशन पहल की समीक्षा की है। समीक्षा के बाद उन्होंने घोषणा की कि यह सिस्टम अगले 3 महीनों में चालू हो जाएगी।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

नए सिस्टम के लागू होने से किसको होगा फायदा?

नए सिस्टम के लागू होने से EPFO के मेंबर और इंप्लायर ट्रांजेक्शन के प्राॅसेस और टर्नअराउंड समय आसान हो जाएगा।
 

Image credits: Twitter
Hindi

EPFO 2.01 प्रोजेक्ट से होगा और क्या आसान?

EPFO 2.01 प्रोजेक्ट के तहत क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस पूरी तरह ऑटोमैटिक किया जाएगा। इसमें पेंशन संवितरण (Disbursements) को सेंट्रलाईज्ड किया जाएगा और मंथली बेस्ड पर संचालित किया जाएगा।

 

Image credits: Twitter
Hindi

अब लागू किया जाएगा एक न्यू एकाउंटिंग सिस्टम

इसके अलावा यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) पर आधारित एक न्यू एकाउंटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे सदस्यों के लिए प्रक्रियाएं और भी आसान हो जाएंगी।
 

Image credits: Twitter
Hindi

नौकरी बदलते समय मेंबर ID ट्रांसफर करने की जरूरत होगी खत्म

इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिसीप्ट को रिकग्नाईज्ड किया जाएगा। इसमें प्रॉपर डिटेल और रेमिटेंस चालान भी शामिल होंगे। इससे नौकरी बदलते समय मेंबर ID ट्रांसफर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

Image credits: Twitter
Hindi

नए सिस्टम के माध्यम से EPFO सब्शक्राइबर्स को मिलेगी बेहतर सर्विस

जिससे इंप्लायर्स के बीच इंस्पेक्शन और भी सरल हो जाएगा। इस नए सिस्टम के माध्यम से EPFO अपने कस्टमर्स को और भी बेहतर सर्विस प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

कितने के EPF एडवांस क्लेम्स होंगे आटोमैटिक

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए EPFO ने पहले ही सरलीकृत IT प्रॉसेस को लागू कर दिया है, जिसमें 1 लाख रुपये तक के सभी प्रकार के EPF एडवांस क्लेम्स की ऑटो-मोड प्रोसेसिंग शामिल है।

Image credits: Twitter

ये हैं 7 हाई​ डिमांडिंग IT जॉब, जिसके लिए जरूरी नहीं B.tech की डिग्री

काम के जवाब: प्रेमानंद महाराज बोलें-गर्ल-ब्‍वाय में कैसी हो दोस्ती? 

भगवान को भोग लगाने का सही तरीका क्या? प्रेमानंद महाराज ने बताया

सरकारी स्कीम्स: बुजुर्गों को सरकार की खास तोहफा, मिलेगा 8.2% ब्याज