काम के जवाब: प्रेमानंद महाराज बोलें-गर्ल-ब्वाय में कैसी हो दोस्ती?
utility-news Aug 21 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज ने कही-आंखे खोलने वाली बात
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज ने लड़का-लड़की की दोस्ती पर आंखें खोलने वाली बात कही है। यूथ को यह बात जरूर सुननी चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
मित्र बनाना दोष नहीं
उन्होंने कहा कि मित्र बनाना दोष नहीं है। बच्चा-बच्ची एक दूसरे को मित्र बना लें। उसमें कोई परेशानी नहीं है। विचार करके देखो, क्या भाई और बहन एक परिवार में नहीं रहते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
दोष मत स्वीकारो
वह कहते हैं कि यदि स्कूल में बच्चा और बच्ची मित्रवत खेल रहे हैं तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है। पर आप दोष क्यों स्वीकारते हो।
Image credits: facebook
Hindi
व्यभिचार दोस्ती नहीं
उन्होंने कहा कि जब तक लड़का या लड़की की शादी न हो जाए। तब तक ब्रह्मचर्य रहना चाहिए। व्यभिचार न करो। व्यभिचार दोस्ती है क्या? एक दूसरे को जीवन को नष्ट कर देना दोस्ती नहीं है।
Image credits: facebook
Hindi
ऐसी दोस्ती से उन्नति नहीं
वह कहते हैं कि इस तरह की जो दोस्ती चल रही है। वह भगवान नहीं, संसार की तरफ भी आपको उन्नतशील नहीं होने देगी।
Image credits: facebook
Hindi
चिंतन और शरीर बल कमजोर तो कैसे करेंगे उन्नति
वह कहते हैं कि छोटे छोटे बच्चे जब ब्रह्मचर्य रहित रहेंगे तो उनका चिंतन और शरीर बल कमजोर होगा। फिर वह कैसे उन्नति प्राप्त करेंगे।