भगवान को भोग लगाने का सही तरीका क्या? प्रेमानंद महाराज ने बताया
Image credits: facebook
भगवान को कैसे भोग लगाएं?
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भक्त उनसे भगवान को भोग लगाने का सही तरीका पूछ रहा है।
Image credits: facebook
प्याज और लहसुन वाला भोग न लगाएं
प्रेमानंद जी ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवान को कभी प्याज और लहसुन वाले भोजन का भोग नहीं लगाना चाहिए।
Image credits: facebook
छिलका और गुठली निकालकर लगाएं भोग
उन्होंने कहा कि जैसे यदि हम भगवान को आम का भोग लगा रहे हैं तो उसके छिलके और गुठली निकाल लें। फिर आम काटकर भोग लगाएं।
Image credits: facebook
बीज वाले फलों का क्या करें?
वह कहते हैं कि बीज वाले फलों का बीज निकालकर भोग लगाएं।
Image credits: facebook
जैसे फल खाएं, वैसा ही भोग लगाएं
उनका कहना है कि आप जैसा फल खाते हैं। भगवान को वैसा ही भोग लगाना चाहिए।
Image credits: facebook
भगवान को भोग लगााकर ही खाएं खाना
उन्होंने कहा कि भगवान को भोग लगाए बिना खाना नहीं खाना चाहिए, क्योंकि भगवान को भोग लगाने से चीजें फिर शुद्ध हो जाती हैं। उसको खाने से मनोवृत्ति अच्छी रहती हैं।