Utility News
1 जनवरी 2025 से पेंशन निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पेंशनर्स के लिए सुविधाएं होंगी पहले से ज्यादा आसान।
अब किसी भी बैंक से पेंशनर्स निकाल सकेंगे पेंशन। पहले सिर्फ ईपीएफओ से जुड़े बैंकों से निकासी की अनुमति थी। नए नियमों के तहत, पेंशनधारक किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद पेंशनधारक अपने होम टाउन से भी राशि निकाल सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल चुनिंदा शहरों तक सीमित थी।
केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को मंजूरी मिली। अब पेंशन निकालने के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं।
जल्द ही डेबिट कार्ड के जरिए भी ईपीएफओ पेंशन निकासी संभव होगी। नौकरी के दौरान भी राशि निकालने में आसानी होगी।
10+ साल के UAN वाले पेंशनर्स को हर महीने आसान भुगतान। बैंक या स्थान बदलने पर भी अब कोई समस्या नहीं।