EPFO पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से लागू हुए नए नियम
Image credits: Twitter
EPFO पेंशनर्स को नए साल पर तोहफा
1 जनवरी 2025 से पेंशन निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पेंशनर्स के लिए सुविधाएं होंगी पहले से ज्यादा आसान।
Image credits: Twitter
सभी बैंकों से पेंशन निकासी संभव
अब किसी भी बैंक से पेंशनर्स निकाल सकेंगे पेंशन। पहले सिर्फ ईपीएफओ से जुड़े बैंकों से निकासी की अनुमति थी। नए नियमों के तहत, पेंशनधारक किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकते हैं।
Image credits: Twitter
गृहनगर से पेंशन निकालने की सुविधा
रिटायरमेंट के बाद पेंशनधारक अपने होम टाउन से भी राशि निकाल सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल चुनिंदा शहरों तक सीमित थी।
Image credits: Twitter
1995 पेंशन योजना में सुधार
केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को मंजूरी मिली। अब पेंशन निकालने के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं।
Image credits: Twitter
EPFO पेंशन के नए नियमों का लाभ
जल्द ही डेबिट कार्ड के जरिए भी ईपीएफओ पेंशन निकासी संभव होगी। नौकरी के दौरान भी राशि निकालने में आसानी होगी।
Image credits: Twitter
पेंशनधारकों के लिए बड़ा बदलाव
10+ साल के UAN वाले पेंशनर्स को हर महीने आसान भुगतान। बैंक या स्थान बदलने पर भी अब कोई समस्या नहीं।