Utility News

PF एकाउंट से नहीं जुड़ा आधार तो भी आसानी से मिलेगा पैसा, जानें नए नियम

Image credits: Twitter

ऑनलाइन क्लेम सेटेलमेंट रूल्स में किए गए 4 चेंज

EPFO एकाउंट होल्डर के लिए Good News है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑनलाइन क्लेम सेटेलमेंट के प्रॉसेज रूल्स में ये 4 खास बदलाव करके कस्टमर को बड़ी राहत दी है। 

Image credits: Twitter

1. EPFO ऑटो-सेटलमेंट

EPFO ​​ने रूल 68B के तहत आवास और रूल 68K के तहत शिक्षा और विवाह के लिए ऑटो-सेटलमेंट की सुविधा शुरू की है। जिसके जरिए 1,00,000 रुपये तक का क्लेम खुद ही प्रोसेस हो जाएगा।

Image credits: Twitter

2. EPFO मल्टी-लोकेशन क्लेम सेटलमेंट

टाइम लिमिट के भीतर EPFO क्लेम निपटान प्रॉसेज को तेज़ करने के लिए EPFO ​​ने मल्टी-लोकेशन सेटलमेंट के लिए एक लिंक ऑफिस सेटअप शुरू किया है। इससे क्लेम सेटलेमेंट में तेजी आएगी।

Image credits: Twitter

3. आधार सीडिंग के बिना मिलेगा EPFO डेथ क्लेम

डेथ क्लेम प्रॉसेज को आसान बनाने के लिए EPFO ने आधार सीडिंग के बिना फिजिकल क्लेम की अनुमति दे दी है। अभी ये अस्थायी है, इसलिए इसके लिए OIC से एप्रूवल लेना पड़ता है।

 

Image credits: Twitter

डेथ क्लेम के लिए जरूरी होगी इस अधिकारी की मुहर

इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी की मुहर जरूरी होगी, इसके बाद बिना किसी अड़चन के पैसा सीधा नॉमिनी को मिल जाएगा। पहले इस प्रोसेस में लंबा समय लग जाता था।

 

Image credits: Twitter

4. EPFO  चेक लीफ के अनिवार्य अपलोड पर छूट

EPFO ने हाल के दिनों में कुछ मामलों के लिए चेक लीफ इमेज या वेरीफिकेशन, बैंक पासबुक अपलोड करने रूल में छूट दे दी है। इस कदम से ऑनलाइन क्लेम का निपटान तेजी से होगा।

Image credits: Twitter

इन्हें सौंपी गई DRO और CRO के बीच कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी

08 मई 2024 को EPFO के सर्कुलर के अनुसार इसके तहत अब DRO और CRO के बीच सही तरह से कम्युनिकेशन स्थापित करने की जिम्मेदारी RPFCAs की होगी।

 

Image credits: Twitter
Find Next One