Utility News
Bank Alert: आने वाले सप्ताह 09 से 16 जून 2024 में दो दिन इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसके लिए बैंक की तरफ से अपने कस्टमर्स को SMS के जरिए मैसेज भेजा जा रहा है।
बैंक की तरफ से कहा गया है कि आगामी हफ्ते के दो दिन विंडो अपग्रेडेशन की वजह से मोबाइल बैंकिंग समेत कई सुविधाएं बाधित रहेंगी।
9 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक IST। यानी करीब तीन घंटे और 16 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक यानि 4 घंटे तक बैंक सेवा नहीं मिलेगी।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, वे हैं बैंक एकाउंट, फंड ट्रांसफर, बैंक पासबुक डाउनलोड व UPI पेमेंट आदि।
HDFC बैंक ने सभी ग्राहकों को SMS के जरिए मैसेज भेजा है कि 9 और 16 जून 2024 काे निर्धारित समय तक मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं ठप रहेंगी।
HDFC बैंक RuPay कार्ड अन्य (गैर HDFC बैंक) भुगतान गेटवे पर ऑनलाइन लेनदेन के लिए भी काम नहीं करेंगे। UPI लेनदेन के लिए SMS अलर्ट की नई सीमा क्या है?
HDFC बैंक के ग्राहकों को अब केवल 100 रुपये (भेजा/भुगतान किया गया पैसा) और 500 रुपये (प्राप्त किया गया पैसा) से अधिक के लेनदेन के लिए SMS अपडेट मिलेंगे।