Big News: इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा रहेगी बंद, चेक करें टाइमिंग
Hindi

Big News: इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा रहेगी बंद, चेक करें टाइमिंग

बैंक की तरफ से कस्टमर्स को भेजा जा रहा SMS
Hindi

बैंक की तरफ से कस्टमर्स को भेजा जा रहा SMS

Bank Alert: आने वाले सप्ताह 09 से 16 जून 2024 में दो दिन इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसके लिए बैंक की तरफ से अपने कस्टमर्स को SMS के जरिए मैसेज भेजा जा रहा है। 

Image credits: FREEPIK
बैंक ने बताई ये वजह
Hindi

बैंक ने बताई ये वजह

बैंक की तरफ से कहा गया है कि आगामी हफ्ते के दो दिन विंडो अपग्रेडेशन की वजह से मोबाइल बैंकिंग समेत कई सुविधाएं बाधित रहेंगी। 

Image credits: FREEPIK
कब बंद रहेगी Banking सेवा?
Hindi

कब बंद रहेगी Banking सेवा?

9 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक IST। यानी करीब तीन घंटे और 16 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक यानि 4 घंटे तक बैंक सेवा नहीं मिलेगी।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कौन सी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी?

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, वे हैं बैंक एकाउंट, फंड ट्रांसफर, बैंक पासबुक डाउनलोड व UPI पेमेंट आदि।

Image credits: FREEPIK
Hindi

किस बैंक की सेवाएं रहेंगी बाधित?

HDFC बैंक ने सभी ग्राहकों को SMS के जरिए मैसेज भेजा है कि 9 और 16 जून 2024 काे निर्धारित समय तक मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं ठप रहेंगी। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या HDFC बैंक RuPay कार्ड काम करेंगे?

HDFC बैंक RuPay कार्ड अन्य (गैर HDFC बैंक) भुगतान गेटवे पर ऑनलाइन लेनदेन के लिए भी काम नहीं करेंगे। UPI लेनदेन के लिए SMS अलर्ट की नई सीमा क्या है?

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अब HDFC बैंक कस्टमर को मिलेंगी ये सुविधाएं

HDFC बैंक के ग्राहकों को अब केवल 100 रुपये (भेजा/भुगतान किया गया पैसा) और 500 रुपये (प्राप्त किया गया पैसा) से अधिक के लेनदेन के लिए SMS अपडेट मिलेंगे।
 

 

Image credits: FREEPIK

...तो अब इतने डिजिट का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, ये है वजह

Jio 5G Smartphone: इतना सस्ता कि प्राइज सुनकर भौचक रह जाएंगे आप

UPSC सिविल सेवा 2024 प्रीलिम्स एग्जाम में बचे 8 दिन, जानें पूरी डिटेल

HDFC बैंक ने इस टर्म के लिए होम लोन का इंटरेस्ट रेट घटाया