...तो अब इतने डिजिट का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, ये है वजह
Hindi

...तो अब इतने डिजिट का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, ये है वजह

Hindi

5G नेटवर्क की लांचिंग के बाद से मोबाइल नंबर की बढ़ गई है किल्लत

देश में 5G नेटवर्क की लांचिंग के बाद से ही अब मोबाइल नंबर को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। 10 डिजिट के मोबाइल नंबर्स की अब देश में कमी होने लगी है। जिससे दिक्कत बढ़ने का डर है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

TRAI ने NNP को रिवाइस करने का किया फैसला

इसी को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्राई ने नेशनल नंबरिंग प्लान (NNP) को रिवाइस करने का फैसला किया है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ट्राई ने 2003 में किया था रिवाइस का फैसला

ट्राई ने इससे पहले साल 2003 में भी ऐसा ही फैसला लिया था। सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या की वजह से मोबाइल कंपनियों के लिए नंबरिंग को लेकर नया चैलेंज तैयार कर दिया है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

ट्राई की अलग से नंबरिंग प्लान लाने की स्कीम

मोबाइल कंपनियों की इसी प्राब्लम्स को देखते हुए ट्राई ने अलग से नंबरिंग प्लान लाने पर विचार कर रही है, ताकि सब्सक्राइबर्स के सामने नंबर को लेकर समस्या न खड़ी हो। 

 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या होता है NNP?

नेशनल नंबरिंग प्लान की मदद से टेलीकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर की पहचान की जाती है और ये अहम भूमिका निभाते हैं। अब लगातार मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अभी क्या है चैलेंज ?

देशभर में 750 मिलियन टेलीफोन कनेक्शन के लिए साल 2003 में नंबरिंग रिसोर्स एलोकेट किया गया था। 21 साल बाद नंबरिंग रिसोर्स रिस्क के दायरे में आ गया है। उसकी वजह है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

5G की लांचिंग के बाद से बढ़ गई नंबरों की मांग

वजह ये है कि नेटवर्क प्रोवाइडर्स की तरफ से सर्विस में भी लगातार बदलाव किया जा रहा है और इसकी वजह से नंबर ऑफ कनेक्शन भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

लगातार बढ़ रहे मोबाइल सब्सक्राइबर्स

भारत में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या भी लगातार बदलती जा रही है। 31 मार्च 2024 तक मोबाइल सब्सक्राइबर्स करीब 85 प्रतिशत तक बढ़ गए है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

TRAI ने लेटर जारी कर मांगी एडवाईज

ट्राई ने इसको लेकर 07 जून को अपनी वेबसाइट को भी लेटेस्ट अपडेट किया है और सभी से एडवाईज देने को कहा है, क्योकि लंबे समय बाद नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया जा रहा है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

TRAI मोबाइल नंबर की डिजिट बढ़ाने की कर रहा तैयारी

ट्राई ने रिटेन में भी एडवाईज देने की सुविधा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्राई अब मोबाइल नबंर की 10 डिजिट को बढ़ाकर 11 से लेकर 13 डिजिट तक करने की स्कीम पर काम कर रहा है। 

Image credits: FREEPIK

Jio 5G Smartphone: इतना सस्ता कि प्राइज सुनकर भौचक रह जाएंगे आप

UPSC सिविल सेवा 2024 प्रीलिम्स एग्जाम में बचे 8 दिन, जानें पूरी डिटेल

HDFC बैंक ने इस टर्म के लिए होम लोन का इंटरेस्ट रेट घटाया

365 दिनों की वैलेडिटी वाला Airtel का खास प्लान, खर्च करने होंगे इतने ₹