फर्जी आधार और पैन कार्ड रखने वालों के लिए सख्त सजा, जानें कानून
Hindi

फर्जी आधार और पैन कार्ड रखने वालों के लिए सख्त सजा, जानें कानून

फर्जी दस्तावेज़ रखना पड़ सकता है भारी
Hindi

फर्जी दस्तावेज़ रखना पड़ सकता है भारी

आधार और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ हर काम के लिए जरूरी हैं, लेकिन अगर ये फर्जी निकले तो बड़ी मुसीबत हो सकती है। जानिए इससे जुड़ी सजा और कानून।
 

Image credits: Social Media X
आधार कार्ड: हर जगह अनिवार्य
Hindi

आधार कार्ड: हर जगह अनिवार्य

आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं तक होता है। लेकिन फर्जी आधार रखने पर क्या हो सकती है सजा?

Image credits: FREEPIK
फर्जी आधार कार्ड रखने पर सजा
Hindi

फर्जी आधार कार्ड रखने पर सजा

फर्जी आधार का इस्तेमाल करने पर 3 साल की जेल और ₹10,000 का जुर्माना हो सकता है। UIDAI इसे गंभीर अपराध मानता है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

पैन कार्ड: हर फाइनेंशियल काम के लिए जरूरी

पैन कार्ड के बिना बैंकिंग और इनकम टैक्स के काम अधूरे रह जाएंगे। लेकिन अगर यह फर्जी हुआ तो क्या होगा?

Image credits: Social media
Hindi

फर्जी पैन कार्ड रखने पर सजा

फर्जी पैन कार्ड रखने पर ₹10,000 तक का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल का प्रावधान है। यह इनकम टैक्स कानून का उल्लंघन है।

Image credits: Social media
Hindi

फर्जी दस्तावेज़ बनाना या रखना कानूनन अपराध

फर्जी दस्तावेज़ बनाना या रखना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे आपका भविष्य भी प्रभावित हो सकता है। हमेशा असली दस्तावेज़ों का ही इस्तेमाल करें।
 

Image credits: Social media

महाकुंभ 2025: सूर्य-गुरु के संयोग से कैसे तय होती है तारीख और स्थान?

वो देश जहां पुरुषों पर सबसे ज्यादा अत्याचार? हैरान कर देगा जवाब

बैंक डिपॉजिट में देश के टॉप 5 राज्य कौन? यूपी किस नंबर पर?

अब ATM से निकालिए PF की रकम, जानें कब से शुरू हो रही ये फेसिलिटी?