फ्लाइट में कितना लेकर जा सकते हैं कैश, जानें प्लेन के ये 5 स्पेशल रूल?
Image credits: iSTOCK
जानें कि फ्लाइट में कितना कैश ले जाना है सही?
घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए कैश लिमिट, लगेज वेट और यात्रा के दौरान किन चीज़ों को ले जाना बैन है, इन सबकी जानकारी यहां प्राप्त करें।
Image credits: iSTOCK
1. घरेलू फ्लाइट में कैश लिमिट कितनी है?
RBI रूल के मुताबिक देश के भीतर किसी भी घरेलू उड़ान से यात्रा करने वाले लोग अपने साथ मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक कैश ले जा सकते हैं। इस लिमिट से अधिक कैश ले जाने पर जुर्माना लग सकता है।
Image credits: iSTOCK
2. इंटरनेशनल फ्लाइट में कितनी है कैश लिमिट?
विदेश यात्रा करते (नेपाल और भूटान को छोड़कर) समय आप 3000 डॉलर तक की विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं। यदि इससे ज्यादा कैश ले जाना चाहते हैं,तो स्टोर वैल्यू या ट्रैवल चेक यूज करना होगा।
Image credits: iSTOCK
3. लगेज से जुड़े रूल क्या हैं?
फ़्लाइट में यात्रा करते समय लगेज का भी ध्यान रखना चाहिए। हैंडबैग का वेट 7 से 14KG चेक-इन बैग का वेट 20 से 30KG तक होता है। फ़्लाइट की ऑफिसियल वेबसाइट पर वेट लिमिट चेक कर सकते हैं।
Image credits: iSTOCK
4. फ़्लाइट में क्या नहीं ले जा सकते?
यात्रा के दौरान कुछ चीज़ें जैसे क्लोरीन, एसिड, ब्लीच आदि ले जाना वैन है। ये केमिकल सबस्टेंस हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा कारणों से बैन होते हैं।
Image credits: iSTOCK
5. फ्लाईट में शराब ले जाने का क्या है रूल
घरेलू उड़ानों में चेक-इन बैग में 5 लीटर शराब ले जा सकते हैं, लेकिन इसे हैंडबैग में नहीं रख सकते। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी लिकर शॉप मौजूद होती हैं, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं।