काम के जवाब:बुरी यादों को भुलाने के आसान तरीके, गौर गोपाल दास से जानें
Hindi

काम के जवाब:बुरी यादों को भुलाने के आसान तरीके, गौर गोपाल दास से जानें

बुरी यादें जल्दी नहीं छोड़ती पीछा
Hindi

बुरी यादें जल्दी नहीं छोड़ती पीछा

हर इंसान के जीवन से अच्छी और बुरी यादें जुड़ी रहती हैं। लोग अच्छी यादों को तो भूल जाते हैं। पर बुरी यादें जल्दी उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं।
 

Image credits: Instagram
अतीत की घटना पर खुद को कोसते हैं लोग
Hindi

अतीत की घटना पर खुद को कोसते हैं लोग

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अतीत में घटी किसी घटना के लिए खुद को जीवन भर कोसते हैं, जो गलत है।

Image credits: our own
बुरी यादों को भुलाने के टिप्स
Hindi

बुरी यादों को भुलाने के टिप्स

मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने ऐसी ही बुरी यादों को भुलाने के आसान तरीके बताए हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बुरी यादों को भुलाकर निकले आगें

वह कहते हैं कि हर इंसान के जीवन में अच्छी और बुरी दोनों तरह की घटनाएं होती हैं। कुछ लोग बुरी यादों को भुलाकर जीवन में आगे निकल लेते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

जीवन की अच्छी बातों को करें याद

गौर गोपाल दास कहते हैं कि कुछ लोग बुरी यादों से उबर नहीं पाते। ऐसे लोगों को अपने जीवन की अच्छी बातों यानी प्राउड मोमेंट को याद करना चाहिए।
 

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे भुलाने की कोशिश करें बुरी यादें

वह इसका उदाहरण देते हुए कहते हैं कि लोग दवाई को पानी से निगल लेते हैं और टॉफी या चाकलेट चाव से खाते हैं। यादों को भी ऐसे ही भुलाने की कोशिश करनी चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

ज्यादातर लोग करते हैं उल्टा

वह कहते हैं​ कि ज्यादातर लोग उल्टा करते हैं। जीवन की अच्छी बातों को भूलकर बुरी बातों कों याद रखते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

खुद को रखें बिजी

बुरी यादों को भुलाने के लिए खुद को व्यस्त रखना चाहिए। इससे बुरी बातों को भूलना आसान हो जाता है। 

Image credits: our own
Hindi

मेडिटेशन, योग और व्यायाम मददगार

मेडिटेशन करने से भी मन को शांति मिलती है। योग और व्यायाम भी इसमें मदद करता है।

Image credits: Instagram

स्वामी प्रेमानंद महाराज: ये 5 आदतें बना देती हैं कंगाल, आज ही छोड़ें!

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: जानें लॉन्चिंग डेट-स्पीड, गजब का इंटीरियर...

क्या आपके पास 500 का स्टार सिंबल (*) वाला नोट है? जाने PIB फैक्ट चेक

मायानगरी मुंबई से करना चाहते हैं MBA जैसी पढ़ाई तो तुरंत करें अप्लाई