Utility News
भारत में GPS बेस्ड नई टोल व्यवस्था लागू हो गई है, जिससे टोल सैटेलाइट के जरिए काटा जाएगा। 20 किमी. तक का सफर फ्री है, जानें टोल बचाने का तरीका।
नए सिस्टम में 20 किमी. के फ्री सफर के बाद प्रति किमी. के हिसाब से टोल देना होगा। हालांकि एक नियम के तहत आप अपना पहला टोल फ्री कर सकते हैं और फास्टैग से भी पैसे नहीं कटेंगे।
यह नियम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका घर किसी हाईवे के पास है। अगर आपके घर से 20 किमी. के अंदर कोई टोल प्लाजा है, तो आप बिना टोल दिए उस प्लाजा से गुजर सकते हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अगर किसी का घर टोल प्लाजा से 20 किमी. की दूरी के अंदर है और उनके वाहन पर फास्टैग लगा है, तो वह उस टोल प्लाजा से फ्री सफर कर सकते हैं।
अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप टोल प्लाजा के 20 किमी. के अंदर रहते हैं।
इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट जमा कराने होंगे। जिन्हें वेरिफिकेशन करने के बाद आपको छूट मिलेगी, लेकिन ध्यान रखें, यह सुविधा केवल एक ही टोल प्लाजा के लिए मान्य होगी।
जब GPS बेस्ड नई टोल व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाएगी, तब सैटेलाइट के माध्यम से टोल अपने आप कटेगा और टोल प्लाजा हट जाएंगे।