राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक हो रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में, कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है।
पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (20 लीटर या अधिक): 18% से घटकर 5%। ₹10,000 से कम कीमत वाली साइकिल: 12% से घटकर 5%। नोटबुक: 12% से घटकर 5%।
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में छूट। ₹5 लाख तक कवरेज वाली नीतियों पर जीएसटी छूट। टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी से छूट।
हैंड वॉच (₹25,000+): 18% से बढ़कर 28%। फुटवियर (₹15,000+): 18% से बढ़कर 28%। रेडीमेड कपड़े (₹10,000+): 28% तक जीएसटी।
तंबाकू और एरेटेड ड्रिंक्स: 28% से बढ़कर 35%।
इस बैठक से उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन कुछ लग्जरी सामान महंगे हो सकते हैं।