Utility News

सिर्फ एक बार CKYC कार्ड बनवाएं, फिर KYC की चिंता से पाएं छुटकारा

Image credits: iSTOCK

बार-बार KYC से राहत

बैंकिंग-वित्तीय सेवाओं के लिए KYC (Know Your Customer) बार-बार की जाने वाली झंझट बन सकती है। अब, सेंट्रल KYC (CKYC) कार्ड आपको बार-बार KYC कराने से राहत दिलाती है।

Image credits: iSTOCK

क्या है CKYC कार्ड?

CKYC कार्ड, एक प्रकार की केंद्रीयकृत KYC प्रणाली है, जो आपके KYC दस्तावेज़ों को एक बार रजिस्टर करने के बाद विभिन्न वित्तीय संस्थानों में उपयोग करने की सुविधा देती है। 
 

Image credits: social media

CERSAI द्वारा किया जाता है मैनेज

इसे सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एंड एसेट रिकंस्ट्रक्शन (CERSAI) द्वारा मैनेज किया जाता है, और इससे सभी वित्तीय संस्थानों को आपकी KYC जानकारी मिलती है।
 

Image credits: social media

CKYC कार्ड के फायदे

बार-बार KYC नहीं, केंद्रीकृत डेटाबेस, आसान अपडेट, तेज़ लेन-देन।
 

Image credits: social media

CKYC रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CKYC आवेदन फॉर्म किसी भी वित्तीय संस्थान या KYC पंजीकरण एजेंसी से लें। एड्रेस, आइडेंटिटी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। वेरिफिकेशन के बाद 14 अंकों का KYC पहचान नंबर प्राप्त होगा।

Image credits: social media

कैसे होगा वेरिफिकेशन?

वेरिफिकेशन की प्रक्रिया व्यक्तिगत या इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन (eKYC) के जरिए पूरी की जा सकती है।

Image credits: social media

2025 में बदलेगी बैंक टाइमिंग, समय जानकर ही जाएं

प्रेमानंद महाराज से जानें: कालसर्प और पितृ दोष से बचने के उपाय

Mahakumbh 2025: किस्मत बदलनी है तो घर लाएं ये जरूरी चीजें

राज्य सरकार गिरे तो वन नेशन वन इलेक्शन कैसे काम करेगा? जानिए हर डिटेल