सिर्फ एक बार CKYC कार्ड बनवाएं, फिर KYC की चिंता से पाएं छुटकारा
utility-news Dec 19 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:iSTOCK
Hindi
बार-बार KYC से राहत
बैंकिंग-वित्तीय सेवाओं के लिए KYC (Know Your Customer) बार-बार की जाने वाली झंझट बन सकती है। अब, सेंट्रल KYC (CKYC) कार्ड आपको बार-बार KYC कराने से राहत दिलाती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
क्या है CKYC कार्ड?
CKYC कार्ड, एक प्रकार की केंद्रीयकृत KYC प्रणाली है, जो आपके KYC दस्तावेज़ों को एक बार रजिस्टर करने के बाद विभिन्न वित्तीय संस्थानों में उपयोग करने की सुविधा देती है।
Image credits: social media
Hindi
CERSAI द्वारा किया जाता है मैनेज
इसे सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एंड एसेट रिकंस्ट्रक्शन (CERSAI) द्वारा मैनेज किया जाता है, और इससे सभी वित्तीय संस्थानों को आपकी KYC जानकारी मिलती है।
CKYC आवेदन फॉर्म किसी भी वित्तीय संस्थान या KYC पंजीकरण एजेंसी से लें। एड्रेस, आइडेंटिटी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। वेरिफिकेशन के बाद 14 अंकों का KYC पहचान नंबर प्राप्त होगा।
Image credits: social media
Hindi
कैसे होगा वेरिफिकेशन?
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया व्यक्तिगत या इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन (eKYC) के जरिए पूरी की जा सकती है।