प्रेमानंद महाराज से जानें: कालसर्प और पितृ दोष से बचने के उपाय
Image credits: facebook
कालसर्प और पितृ दोष से कैसे करें बचाव?
कालसर्प और पितृ दोष से कैसे पाएं आराम। जानिए वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के बताए आसान उपाय।
Image credits: facebook
प्रेमानंद महाराज: बड़ी संख्या में लोग सुनते हैं सत्संग
प्रेमानंद महाराज राधाकेलि कुंज के आश्रम में भक्तों को भक्ति का मार्ग दिखाते हैं। उनके सत्संग में बड़ी संख्या में लोग आते हैं अपनी समस्याओं का समाधान पाने।
Image credits: facebook
कालसर्प और पितृ दोष क्या है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये दोष व्यक्ति की कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव से उत्पन्न होते हैं और कई समस्याओं का कारण बनते हैं।
Image credits: facebook
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा
मेरे परिवार में कालसर्प और पितृ दोष का प्रभाव है। इससे बचने का उपाय बताइए।
Image credits: facebook
प्रेमानंद महाराज का जवाब
वह कहते हैं कि भगवान का नाम जपने वाले को नुकसान पहुंचा सकें, शनि, राहु-केतु जैसे ग्रहों में इतनी पॉवर नहीं है।
Image credits: facebook
भगवान से दूर रहने पर परेशान करते हैं ये दोष
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ये सब दोष भगवान से दूर रहने पर ही परेशान करते हैं। यदि भजन छोड़ेंगे तो ये ग्रह आपको नहीं बख्शेंगे।
Image credits: facebook
भगवान का नाम लेने वाले को नहीं सताते हैं दोष
उनका कहना है कि जैसे लोकतंत्र में हमारे देश का राष्ट्रपति फांसी की सजा माफ कर सकता है। उसी तरह भगवान का नाम लेने वाले को ये दोष नहीं सताया करते।
Image credits: facebook
भजन से हर समस्या का समाधान संभव
भगवान का भजन और नाम जप करें, हर समस्या का समाधान संभव है।