UPI: इस दिन नहीं होगा UPI पेमेंट, जानें कौन-कौन से ऐप्स होंगे प्रभावित

Utility News

UPI: इस दिन नहीं होगा UPI पेमेंट, जानें कौन-कौन से ऐप्स होंगे प्रभावित

Image credits: iSTOCK
<p><strong>UPI सर्विस बंद:</strong> भारत में UPI पेमेंट का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है। दरअसल 4 अगस्त 2024 को ये काम नहीं करेगा।</p>

UPI सर्विस यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर

UPI सर्विस बंद: भारत में UPI पेमेंट का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है। दरअसल 4 अगस्त 2024 को ये काम नहीं करेगा।

Image credits: iSTOCK
<p>हालांकि, ये सिर्फ HDFC बैंक यूजर्स के लिए है। बैंक की तरफ से शेड्यूल्ड डाउनटाइम अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन इसके लिए टाइम फिक्स किया गया है।<br />
 </p>

किस बैंक यूजर्स के लिए बंद रहेगी UPI सर्विस

हालांकि, ये सिर्फ HDFC बैंक यूजर्स के लिए है। बैंक की तरफ से शेड्यूल्ड डाउनटाइम अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन इसके लिए टाइम फिक्स किया गया है।
 

Image credits: iSTOCK
<p>HDFC बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुबह 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान सभी ऑनलाइन पेमेंट बंद रहेंगे।</p>

<p> </p>

HDFC बैंक की तरफ क्या बताई गई वजह?

HDFC बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुबह 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान सभी ऑनलाइन पेमेंट बंद रहेंगे।

 

Image credits: iSTOCK

कितने देर के लिए बंद रहेगा UPI पेमेंट?

इसका अंतराल 180 मिनट का होगा। यानी करीब 3 घंटे तक आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इसका असर सभी बैंक यूजर्स पर पड़ने वाला है।

 

Image credits: iSTOCK

किस-किस तरह के एकाउंट होंगे प्रभावित?

इस दौरान सेविंग और करंट एकाउंट होल्डर दोनों ही तरह के लोग ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है।

 

Image credits: iSTOCK

इन ऐप्स पर पड़ेगा असर

सर्विस के दौरान इसका असर उन ऐप्स पर भी पड़ेगा,जिनकी मदद से यूजर UPI पेमेंट करते हैं। इनमें HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, GPay, WhatsAppPay, Paytm, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक शामिल हैं।

Image credits: iSTOCK

इन ट्रांजेक्शन पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

हालांकि POS की मदद से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर इसका असर नहीं पड़ेगा और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।

 

Image credits: iSTOCK

समय-समय पर होता है सिस्टम मेंटेनेंस का काम

आपको बता दें कि बैंक से जुड़ी टेक्निकल खामियों और अपडेट के चलते समय-समय पर सिस्टम मेंटेनेंस का काम होता है। इसमें 3 से 5 घंटे का समय लगता है।

Image credits: iSTOCK

कस्टमर को बैंक पहले ही भेज देता है एलर्ट SMS

ऐसे में कस्टमर्स को बैंक का पहले हीSMS मिल जाता है कि उस दौरान बैंक से जुड़े ऐप्स काम नहीं करेंगे या फिर उनमें टेक्निकल प्रॉब्लम्स आ सकती हैं।  ट्रांजेक्शन में भी दिक्कत आ सकती है।

Image credits: iSTOCK

काम के जवाब: Players को क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज: पैरेंट्स को बच्चों के साथ करना चाहिए ऐसा व्यवहार

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः SAIL में निकली वैकेंसी, जाने कैसे करें Apply

शेयर मार्केट में 2 August को बड़ी गिरावट, बिखर गए ये 10 शेयर