Utility News

सोने-चांदी में मामूली तेजी, सचिन जैन के प्रीडिक्शन से जुड़े हैं अपडेट

Image credits: iSTOCK

आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं सोने की डिमांड

Silver vs Gold price Today: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के भारत के क्षेत्रीय CEO सचिन जैन ने कहा है कि इस साल देश में सोने की मांग 750 टन से ऊपर जाएगी। 2023 में सोने की मांग 761 टन थी।

Image credits: iSTOCK

चौथी तिमाही सोने के लिए बन सकती है गोल्डेन पीरियड

CEO सचिन जैन के मुताबिक चौथी तिमाही सोने के लिए सबसे मजबूत तिमाहियों में से एक होगी। हमें लगता है कि यह 750 टन से अधिक होगी।  आज 07 अगस्त को सोने चांदी के रेट में मामूली बढ़त दिखी।

 

Image credits: iSTOCK

पिछले कई दिनों से फ्लैक्चुएट हो रही है सोने चांदी के कीमतें

गोल्ड और सिल्वर के प्राइज पिछले कई दिनों से फ्लैक्चुएट हो रहे थे। जिससे इसमें निवेश करने वालों की धड़कने बढ़ी थीं। 7 अगस्त को दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में तेजी दिख रही है।

 

 

Image credits: iSTOCK

07 अगस्त 2024 को सोने के रेट में कितनी हुई वृद्धि

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने का रेट सोमवार के पिछले बंद 69117 रुपये से 65 रूपए बढ़कर 69182 रुपये पर आ गया है।

 

Image credits: iSTOCK

चेन्नई में आज सोने का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक चेन्नई में 10 ग्राम सोने के 18 कैरेट 52420 रु, 22 कैरेट का रेट 63990 रु और 24 कैरेट का रेट  69810 रु है।  

Image credits: iSTOCK

देश के इन दो शहरों में सोना है सबसे सस्ता

मुंबई और कोलकाता में 18 कैरेट 52270 रु., 22 कैरेट 63890 रुपए एवं 24 कैरेट का रेट 69700 रुपए एवं अहमदाबाद और पटना में क्रमश: 52310 रु.  63940 रु और 69750 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Image credits: iSTOCK

इन आठ शहरों में देखें आज का गोल्ड रेट

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अयोध्या, गुरूग्राम, चंडीगढ़, नोयडा व गाजियाबाद में 18, 22 और 24 कैरेट सोना क्रमश: 52270 रु., 64040रु. और 69850 रुपए है

 

Image credits: iSTOCK

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

 सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता की गारंटी होता है। 

Image credits: iSTOCK

कैरेट गोल्ड के क्या होते हैं मायने

कैरेट गोल्ड के मायने ये होता है कि 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके ज्वैलरी में 22 कैरेट सोना है तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करके एक्चुअल परसेंटेज निकाला जाता है।

 

Image credits: iSTOCK
Find Next One