BSNL 4G और 5G सिम एक्टिव करने के आसान स्टेप्स, जानें कैसे करें सेटअप
Image credits: Twitter
क्या आपने BSNL में पोर्ट किया है?
अगर आपने हाल ही में अपना नंबर BSNL में पोर्ट किया है और सोच रहे हैं कि अपने नए सिम कार्ड को कैसे एक्टिव करें, तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड है, जो BSNL सिम एक्टिवेशन में मदद करेगी।
Image credits: Twitter
1. सिम कार्ड डालें
सबसे पहले, अपने नए बीएसएनएल सिम कार्ड को फोन में डालें और फोन को रीस्टार्ट करें।
Image credits: Twitter
2. नेटवर्क सिग्नल का करें वेट
फोन के नेटवर्क सिग्नल दिखने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें।
Image credits: Twitter
3. 1507 पर कॉल करें
नेटवर्क आने के बाद, अपने फोन से 1507 नंबर पर कॉल करें। यह कॉल आपकी पहचान और सत्यापन के लिए जरूरी है।
Image credits: Twitter
4. वेरीफिकेशन प्राॅसेस
आपको टेली-वेरीफिकेशन के दौरान अपनी पहचान और पते से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
Image credits: Twitter
5. सिम एक्टिवेशन
वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपका बीएसएनएल सिम कार्ड सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाएगा।
Image credits: Twitter
6. इंटरनेट सेटिंग्स
आपको अपने डिवाइस के लिए इंटरनेट सेटिंग्स भी मिलेंगी। ये सेटिंग्स सेव करने के बाद आपका फोन कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस के लिए तैयार हो जाएगा।
Image credits: Twitter
BSNL सिम की कर रहा होम डिलेवरी
बीएसएनएल सिम कार्ड नजदीकी बीएसएनएल कार्यालय, बाजारों और होम डिलीवरी के जरिए भी उपलब्ध है।