Utility News

हेलमेट खरीदते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान वर्ना पड़ेगा पछताना

Image credits: Pixels

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हेलमेट पहनना है अनिवार्य

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट खरीदते समय उसकी बेस्ट क्वालिटी के लिए ये 7 स्टेप फॉलो करके आप अपनी जिंदगी सेक्योर कर सकते हैं।

 

Image credits: Pixels

1. हथौड़ा मारने से भी न टूटे हेलमेट

इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी फुटपाथ पर या सड़क किनारे बिकने वाले हेलमेट न खरीदें। हेलमेट ऐसा होना चाहिए कि चोट चाहे जितनी जो की लगे, सिर सुरक्षित रहे। हथौड़ा मारने से भी न टूटे।

 

Image credits: Pixels

2. हेलमेट के वजन का रखें ध्यान

तय मानक के अनुसार किसी भी बेस्ट क्वालिटी के हेलमेट का वेट 1.2 KG से अधिक नहीं होना चाहिए। इससे ज्यादा वजन का हेलमेट कभी नहीं खरीदना चाहिए। 

Image credits: Pixels

3. स्टाइलिश के चक्कर में मजबूती से न करें समझौता

कभी भी स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने सिर की सुरक्षा से समझौता न करें। कार्बन फाइबर, केवलर और फाइबर ग्लास कंपोजिट से बने हेलमेट मजबूत होते हैं। यह लांग टाइम तक सिर को बचाते हैं।

Image credits: Pixels

4. किसी ब्रांडेड कंपनी के हेलमेट का कॉपी वर्जन न खरीदें

कभी भी किसी ब्रांडेड कंपनी के हेलमेट का कॉपी वर्जन नहीं खरीदना चाहिए। हेलमेट की बाहरी लेयर और कुशन के बीच की मोटाई एक से सवा इंच के करीब होनी चाहिए।

 

Image credits: Pixels

5. हॉफ कवर हेलमेट नहीं होता सेक्योर

महिलाओं के लिए मिलने वाला हाफ कवर वाला हेलमेट यूजफूल कतई नहीं होता है। उससे कोई सुरक्षा नहीं होती। हेलमेट फुल कवर होना चाहिए। पूरी तरह एयरटाइट और साउंड प्रूफ नहीं होना चाहिए।

Image credits: Pixels

6. कलर-ब्यूटी से ज्यादा क्वालिटी पर करें फोकस

कलर और ब्यूटी से ज्यादा उसकी क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए। ट्रांसपैरेंट ग्लास होना चाहिए। आंखों से लेकर नाक के नीचे तक प्रापर स्पेस हो और उस जगह पर मजबूत क्वालिटी का ग्लास लगा हो।

 

 

Image credits: Pixels

7. हेलमेट की साइज का रखें विशेष ध्यान

हेलमेट का साइज ऐसा हो कि वह सिर में बिल्कुल फिट रहे। एक बार लगाने के बाद वह हिलना-डुलना नहीं चाहिए। माथे से खिसककर आंखों पर नहीं आना चाहिए।

 

Image credits: Pixel

फ्लैट पड़े गोल्ड के दाम, मई महीने में अभी तक सबसे ज्यादा हुआ सस्ता

मार्केट के हीरो बनकर उभरे ये 10 शेयर, सेंसेक्स 75,000 के पार

भारत के इस 'लाल' का अमेरिका में डंका, सैलरी जुकरबर्ग,पिचाई से ज्यादा!

Gold Rate Today: पीक पर पहुंचते गोल्ड हुआ धड़ाम, इतने कम हुए दाम