// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

कोई MRP से ज्यादा पर बेच रहा सामान तो कहां करें शिकायत, जानें प्रोसेस

Image credits: Pinterest

बाजार-हाट से सामान खरीदे लोग

अभी तक समाज का एक तबका ऐसा है जो जमीनी स्तर पर सामान खरीदे हैं। वहीं सरकार ने सामानों पर Maximum Retail Price तय कर रखा है। जिससे दुकानदार लोगों से ज्यादा पैसे ना ऐंठ पाएं।

Image credits: Pinterest

दुकानदार MRP से ज्यादा लेते हैं पैसे

कई बार होता है कि दुकानदार मुनाफा कामने की चक्कर में MRP से ज्यादा रेट पर ग्राहकों को सामान की बिक्री करते हैं। आप इसका शिकार हो चुके हैं तो ये नियम जाने लें जो हर वक्त काम आएंगे। 

Image credits: Pinterest

केंद्र सरकार ने बनाएं है कुछ नियम

कोई दुकानदार ग्राहकों को एमआरपी रेट से ज्यादा पर सामान सेल करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं,इतना ही नहीं नियमों के उल्लंघन पर दुकानदार के लिए कई कठोर नियमों भी प्रावधान हैं। 

Image credits: Pinterest

दुकानदार पर जुर्माने का प्रावधान

यदि दुकानदार कूलिंग,व्हीकल जैसी चीजों का बहाना कर MRP से ज्यादा पैसा वसूलता है तो जुर्म के दायरे पर आता है। जहां शिकायत सही पाए जाने पर उसे 2 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ सकता है। 

Image credits: Pinterest

कहां करें दुकानकार की शिकायत ?

कोई खुदरा व्यापारी या फिर दुकानदार MRP रेट से ज्यादा पैसों में सामना बेचता है तो आप इसकी शिकायत नेशनल कन्जूयमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर दर्जा कर सकते हैं। यही से कार्रवाई होती है। 
 

Image credits: Pinterest

कन्यूजर हेल्पलाइन की ले सकते हेल्प

 ज्यादा रेट पर सामान बेचने दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आप Consumerhelpline.gov.in पर कप्लेन कर सकते हैं। जहां आरोप सही पाये जाने दुकान मालिक को जुर्माना भरना होता है। 

Image credits: Pinterest

सामान खरीदते वक्त रहे सजग

वहीं सामान खरीदते वक्त आ सजग रहना चाहिए और चेक करना चाहिए कहीं दुकान मालिक MRP से ज्यादा रेट पर चीजें बेचकर आपको चूना तो नहीं लगा रहा है। 

Image credits: Pinterest
Find Next One